अमेरिका की चीन को ललकार , ताइवान की रक्षा के लिए तैयार

अमेरिका की चीन को ललकार , ताइवान की रक्षा के लिए तैयार चीन और अमेरिका के बीच जारी तनाव के समय अमेरिकी राष्ट्रपति की घोषणा ने दोनों देशों के रिश्ते में और तल्खी घोल दी है।

अमेरिका ने चीन को सीधे-सीधे ललकारते हुए कहा है कि वह चीन के खिलाफ ताइवान की रक्षा करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति की इस घोषणा के साथ ही चीन और अमेरिका के बीच पहले से जारी तनाव में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी।

 

आपको बता दें कि चीन ताइवान को अपना क्षेत्र बताता रहा है और इसको लेकर क्षेत्र में तनाव गहराया हुआ है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अमेरिका ताइवान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

 

एएफपी न्यूज़ एजेंसी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए खबर दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अमेरिका चीन के विरुद्ध ताइवान की रक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो हम ताइवान की रक्षा के लिए तत्पर हैं।

याद रहे कि चीन अमेरिका को बार बार ताइवान और हांगकांग समेत कई मुद्दों से दूर रहने की नसीहत करता रहा है।

जो बाइडन के अमेरिका के राष्ट्र्पति निर्वाचित होने के बाद भी उनके साथ टेलीफोनिक वार्ता में चीन के राष्ट्र्पति शी जिनपिंग ने अपने अमेरिकी समकक्ष को सावधान करते हुए कहा था कि वह चीन के आंतरिक मामलों विशेषकर ताइवान, हांगकांग और शिनजियांग के मामलों में एहतियात से काम लें।

मीडिया रिपोर्ट एक अनुसार बाइडन के साथ अपनी फोन वार्ता में चीन के राष्ट्रपति शी जिन-पिंग ने आशा जताई थी कि वाशिंगटन ताइवान, हांगकांग और शिनजियांग के मामलों में एहतियात से काम लेगा।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles