हैती के राष्ट्रपति की घर में घुस कर हत्या, पत्नी को भी गोली मारी कई बार हत्या के असफल प्रयास में बच जाने वाले राष्ट्रपति जोवेनल मोइस की हत्या कर दी गई है।
हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइस की हत्या कर दी गई है। हैती के अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति जोवेनल मोइस की हत्या की जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति की हत्या उनके निजी आवास पर की गई है।
अंतरिम प्रधानमंत्री क्लाउड जोसेफ ने कहा है कि यह घातक हमला बुधवार की सुबह हुआ है। उन्होंने बताया, ‘कुछ अज्ञात लोगों ने राष्ट्रपति के निजी आवास में जाकर उनपर हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। इन अज्ञात लोगों में से कुछ स्पैनिश भाषा बोल रहे थे।
कार्यकारी प्रधानमंत्री जोसेफ ने बताया कि राष्ट्रपति जोवेनल मोइस की पत्नी एवं देश की प्रथम महिला को भी गोली मारी गई है लेकिन इस हमले में उनकी जान बच गई। अंतरिम पीएम ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इसे ‘घिनौना, अमानवीय और बर्बर कृत्य’ बताया है।
जोसेफ ने देश की जनता से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि ‘देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह के उपाय किए गए हैं। लोकतंत्र और गणतंत्र की जीत होगी। इस घटना के बाद से देशभर के लोग हैरान हैं। लोग सोशल मीडिया पर मोइस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
राष्ट्रपति जोवेनल मोइस की पत्नी की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए हैती के अधिकारियों ने कहा कि देश की प्रथम महिला इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। यह हत्या देश में राजनीतिक अस्थिरता के हालात के बीच हुई है। इससे पहले साल की शुरुआत में हैती में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे।
मोइस की राष्ट्रपति पद की वैधता को लेकर हजारों की संख्या में लोग फरवरी महीने में सड़कों पर उतर आए थे। हैती के विपक्ष ने कहा था कि मोइस के पांच साल के कार्यकाल का अंत इसी साल हो जाना चाहिए था लेकिन इस पर जोवेनल मोइस ने कहा था कि वह एक साल और पद पर रहेंगे।
राष्ट्रपति जोवेनल मोइस पर इस से पहले भी जान लेवा हमला हो चुका था। उनकी हत्या करने की कोशिश पहले भी हुई थी जिसके बारे में उन्होंने खुद जानकारी दी थी।
जोवेनल मोइस ने कहा था कि उनकी हत्या करने के लिए साजिश रची गई थी, जिसे उनकी सुरक्षा एजेंसियों ने फरवरी में ही नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया था, ‘मैं पैलेस के अपने सुरक्षा प्रमुख को धन्यवाद कहता हूं। इन लोगों का उद्देश्य मेरी जिदंगी लेना था… वो योजना विफल कर दी गई।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा