यूक्रेन के विदेश मंत्री ने इज़राइली कंपनी से मांगी माफ़ी

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने इज़राइली कंपनी से मांगी माफ़ी

इज़रायली अल-आल एयरलाइंस के खिलाफ तीखे ट्वीट करने बाद यूक्रेन के विदेश मंत्री ने माफी मांगी है।
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलबा ने इज़रायली एयरलाइन अल-आल पर रूस का सहयोग करने और यूक्रेनी लोगों के खून से पैसे कमाने का आरोप लगाया, लेकिन फिर उन्होंने अपनी बात वापस ले ली साथ साथ माफी मांगी ।

बात तब शुरू हुई जब यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कोलबा ने अल-आल एयरलाइंस के टिकट भुगतान की एक तस्वीर जारी कर लिखा के रूस के सेंट्रल बैंक के साथ सहयोग किया गया था और यूक्रेनी लोगों के खून से धन जुटाया गया। कोल्बा ने ट्वीट में लिखा, “जहां दुनिया यूक्रेन में उसके घिनोने अपराधों के लिए रूस का बहिष्कार कर रही है, वहीं कुछ लोग यूक्रेन के खून से अपना पैसा बनाना पसंद कर रहे हैं।” इस बात से यूक्रेन-इजरायल संबंधों को बड़ा झटका लग सकता है।

यूक्रेन के विदेश मंत्री के इस बयान बाद से ने सोशल मीडिया में एक भूचाल सा आ गया बहुत से लोगो ने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएँ जताई हैं और जवाब में अल-आल एयरलाइंस ने भी दिमित्रो कोल्बा को टैग करते हुए ट्वीट किया जिस के बाद उन्होंने अपना ट्विट डिलीट कर दिया और माफी मांगी।

याद रहे कि रूस के साथ युद्ध में फंसा यूक्रेन इस से पहले रूस के खिलाफ खुद को अकेला चोदे जाने को लेका नाटो , अमेरिका और पश्चिमी जगत की आलोचना करता रहा है।

यूक्रेन के राष्ट्र्पत ज़ेलेन्स्की ने हाल ही में कहा था कि यूरोपीय नेताओं की चुप्पी पश्चिमी जगत की विफलता का सुबूत है। पश्चिमी नेताओं ने अपने मौन से अपनी विफ़लता का एलान कर दिया है। स्काई न्यूज़ के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि यूक्रेन में भयावह स्थिति देख कर भी पश्चिमी देशों के मौन धारण किए रहने को देख लगता है जैसे पश्चिमी नेता विफ़ल हो चुके हैं और अपना अस्तित्व खो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles