अफगानिस्तान: सड़क हादसे में 21 यात्रियों की मौत 38 घायल

अफगानिस्तान: सड़क हादसे में 21 यात्रियों की मौत 38 घायल

दक्षिणी अफगानिस्तान में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल से टकराने के बाद बस चकनाचूर हो गई। इससे बस में सवार कम से कम 21 यात्रियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल से टकराने के बाद बस चकनाचूर हो गई

यह सुनकर हैरानी होगी कि आखिर मोटरसाइकिल की टक्कर में बस चकनाचूर कैसे हो सकती है तो बता दें कि मोटरसाइकिल से टकराने के बाद बस अनियंत्रित हो गई और वह जाकर पास में खड़े एक टैंकर से भिड़ गई। ऐसे में बस के परखच्चे उड़ गए।

हेलमंद में विभाग की ओर से एक बयान में कहा गया है कि दुर्घटना रविवार सुबह दक्षिणी कंधार और पश्चिमी हेरात प्रांतों के बीच मुख्य राजमार्ग पर हेलमंद प्रांत के गेराश्क जिले में हुई। हेलमंद में एक यातायात अधिकारी कादरतुल्ला ने कहा कि एक मोटरसाइकिल सवार अपने वाहन समेत एक यात्री बस से टकरा गया। इसके बाद बस सड़क के विपरीत दिशा में एक ईंधन टैंकर से टकरा गई।

अफगानिस्तान के खामा प्रेस के मुताबिक, तखार प्रांत के चाह आब जिले में बस अंजीर इलाके में एक सोने की खदान की ओर जा रही थी और इस दौरान बस पलट गई।तालिबान द्वारा नियुक्त चाह अब जिले के गवर्नर मुल्लाह जमानुद्दीन के अनुसार, मृतक और घायल सोने की खदान के कर्मचारी थे।

हादसा अंजीर इलाके में चाह आब सेंटर और माइंस के बीच उस समय हुआ जब बस मुड़ रही थी और पलट गई। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की 2020 की सड़क यातायात दुर्घटना रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में कुल मौतों का 6,033 या 2.6 प्रतिशत तक पहुंच गया है। खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुनिया में दुर्घटना से होने वाली मौतों के मामले में 76वें स्थान पर है।

यातायात अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना की जांच चल रही है। हेलमंद पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता एज़ातुल्ला हक्कानी ने कहा कि 38 घायल लोगों में से 11 को गंभीर चोटों के कारण अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इन सबी 11 लोगों की हालत नाजुक बनी है। सड़कों की खराब स्थिति और वाहन चालकों की लापरवाही के कारण अफगानिस्तान में सड़क दुर्घटनाओं के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles