आज प्रधानमंत्री मोदी का बाढ़ प्रभावित पंजाब और हिमाचल का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा करेंगे। इस दौरान वे हालात का जायज़ा लेंगे और राहत व पुनर्वास के कामों का निरीक्षण करेंगे। आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए विशेष पैकेज की मांग की है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री पहले हिमाचल प्रदेश जाएंगे और वहां बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। दोपहर में वे कांगड़ा पहुंचेंगे और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर स्थिति का मूल्यांकन करेंगे।
प्रधानमंत्री बाढ़ प्रभावित लोगों और राहत व बचाव अभियान में जुटी एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीमों से भी बातचीत करेंगे। इसके बाद वे पंजाब जाएंगे, जहां हवाई सर्वेक्षण के बाद गुरदासपुर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर ज़मीनी हालात का जायज़ा लेंगे। पंजाब में भी वे प्रभावित लोगों और राहत कार्य में जुटी टीमों से मुलाक़ात करेंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा स्वयं ज़मीनी स्थिति का आकलन करने और राहत-पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ मुश्किल परिस्थितियों से गुज़र रहे लोगों को सहायता पहुँचाने के उद्देश्य से हो रहा है।
गौरतलब है कि दोनों राज्यों में बाढ़ से भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। सैकड़ों एकड़ फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। दोनों राज्यों में 200 से अधिक लोगों और बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हो चुकी है, जबकि करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इससे पहले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पंजाब के दौरे पर गए थे और प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लेने के बाद अधिकारियों व किसानों से बातचीत कर केंद्र की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था।
इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से पंजाब के लिए बड़ा राहत पैकेज घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से फसलों, घरों, दुकानों और मवेशियों को व्यापक नुकसान हुआ है, इसलिए केंद्र सरकार को तुरंत पंजाब के हक़ के 60 हज़ार करोड़ और 20 हज़ार करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में पंजाब की आप सरकार के मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता दिन-रात प्रभावित लोगों की सेवा में लगे रहे। ऐसे में पंजाब को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री राज्य के लिए बड़ा राहत पैकेज घोषित करेंगे।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा