बांग्लादेश की टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी: बीसीबी 

 बांग्लादेश की टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी: बीसीबी 
बांग्लादेश की क्रिकेट टीम आगामी टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं आएगी। यह जानकारी बांग्लादेश के प्रमुख अखबार द डेली स्टार ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से दी है। रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर किए जाने के बाद लिया गया है।
बताया गया है कि BCCI ने IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया था कि वह मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वाड से रिलीज करे। इस निर्देश का पालन करते हुए KKR ने रहमान को टीम से हटा दिया। इसके बाद BCB ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भारत में टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेलने से इनकार करने का फैसला किया।
BCB ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश के सभी मैच भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जाएं। हालांकि, अभी तक ICC ने इस अनुरोध पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। BCB की ओर से भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बांग्लादेश की यूनुस सरकार में खेल सलाहकार (खेल मंत्री) आसिफ नजरुल ने सोशल मीडिया के जरिए इस फैसले की जानकारी दी है और इसका खुलकर समर्थन किया है।
आसिफ नजरुल ने अपने बयान में कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का यह फैसला BCCI की “हिंसक सांप्रदायिक नीति” के संदर्भ में लिया गया है और सरकार इस निर्णय का स्वागत करती है। उनके बयान के बाद यह मामला खेल से आगे बढ़कर राजनीतिक और कूटनीतिक बहस का विषय बन गया है।
गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है। टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है और सभी टीमों के यात्रा व ठहरने की व्यवस्थाएं तय हैं। ऐसे में मैचों का स्थान बदलना ICC के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।
बांग्लादेश के ग्रुप स्टेज के चारों मुकाबले भारत में निर्धारित हैं। इनमें से तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में और एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। ग्रुपिंग की बात करें तो भारत को ग्रुप A और बांग्लादेश को ग्रुप C में रखा गया है। बांग्लादेश अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा। अब सभी की नजरें ICC के फैसले पर टिकी हैं कि क्या पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश के मैच भी भारत से बाहर कराए जाएंगे या नहीं।

popular post

सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान बनाया

सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान बनाया सरफराज खान इस समय

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *