विराट कोहली का फ़ैन फिलिस्तीनी झंडा लेकर मैदान में उनके पास पहुंचा

विराट कोहली का फ़ैन फिलिस्तीनी झंडा लेकर मैदान में उनके पास पहुंचा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच के दौरान एक बेहद चौंकाने वाला वाकया देखने को मिला है। दरअसल, एक फैन अचानक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कड़े सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए बीच मैदान पर घुस गया।

सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए ये फैन अचानक विराट कोहली के पास जा पहुंचा। इस फैन ने अपने मुंह पर फिलिस्तीन का मास्क भी लगाया हुआ था। पुलिस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप फाइनल मैच के दौरान सुरक्षा का उल्लंघन कर मैदान में घुसने वाले फिलिस्तीन समर्थक को गिरफ्तार कर लिया।

युवक के मैदान में घुसते ही हडकंप मच गया। अंपायर ने तुरंत मैदानकर्मियों को युवक को बाहर निकालने का इशारा किया। हालांकि पुलिस ने युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया। युवक ने अपने मुंह पर मास्क लगा रखा था।  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्‍टेड‍ियम के सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान में घुसने वाले शख्स ने कहा, “मेरा नाम जॉन है…मैं ऑस्ट्रेलिया से हूं। मैं विराट कोहली से मिलने के लिए (मैदान में) घुसा था। मैं फिलिस्तीन का समर्थन करता हूं। “बता दें कि मैच से पहले ही मैदान के अंदर और बाहर जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शकों की आवाजाही और कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए गुजरात पुलिस, रेपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), होम गार्ड के जवानों के साथ विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने ने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह ऐतिहासिक मुकाबला बिना किसी परेशानी के पूरा हो, इसके ले 6 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

इन 6 हजार कर्मियों में से लगभग 3 हजार को स्टेडियम के अंदर तैनात किया जाएगा जबकि बाकियों को अन्य प्रमुख स्थानों, जैसे होटल जहां खिलाड़ी और अन्य गणमान्य व्यक्ति ठहरेंगे, की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles