सीट शेयरिंग में दिक़्क़त उधर है, जहां एक परिवार दो पार्टियों में बंट गया: तेजस्वी
2024 के रण को लेकर देशभर की प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने महागठबंधन बनाया है। इसका नाम INDIA दिया गया। हालांकि, इस विपक्षी एकता गठबंधन में चुनाव के समय सीट शेयरिंग कैसे होगी इस पर लगातार चर्चा जारी है। बीजेपी समेत INDIA गठबंधन से अलग सभी पार्टियां इसे लेकर अकसर सवाल उठाती रहती हैं।
अब इस गठबंधन में सीट शेयरिंग के सवाल पर बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में कोई दिक्कत नहीं होगी। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लिए सीट शेयरिंग में कोई परेशानी नहीं है। बिहार में तो और कोई झंझट नहीं है। हम लोगों की सीट शेयरिंग अच्छे से हो जाएगी।
उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि परेशानी तो उधर है। जो लोग उधर गए हैं यानी एनडीए में उनसे ना पूछिए एक परिवार में दो भाग कर दिया गया है, दो पार्टियां बन गई। तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं है, सारी चीजें ‘स्मूथली’ चल रही हैं। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि दिक्कतें तो उधर हैं, जहां एक परिवार दो पार्टियों में बंट गया है।
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पटना स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत विभिन्न जिलों में स्मार्ट वॉटर ड्रेनेज योजना और बिहार के विभिन्न शहरों में शब्दागृह योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन के लिए कमांड सेंटर पहुंचे हुए थे। इसी दौरान जब पत्रकारों ने पहले मुख्यमंत्री से सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि सवाल रहने दीजिए ना पहले बरसात का आनंद लीजिए और फिर मुस्कुराते हुए निकल गए।
इसके बाद तेजस्वी यादव से पत्रकारों ने कई सवाल पूछ डाले, जिसके बाद तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर इशारों ही इशारों में हमला बोला। तेजस्वी यादव ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान पर भी निशाना साधा और कटाक्ष करते हुए कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, इन लोगों का काम ही वैसा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हमें पता है कि इन लोगों पर कोई कार्रवाई होने वाली नहीं है। बीजेपी में जाइए, जो बोलना है बोलिए, कोई देखने वाला नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने अभी 2-3 दिन पहले ही कहा था कि आपका आचरण ही आपके बारे में बताता है और देख लीजिये इसके बाद ही उनके सांसद ने किस तरीके से संसद की मर्यादा को तार-तार कर दिया।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा