मणिपुर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों का संसद परिसर में धरना जारी

मणिपुर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों का संसद परिसर में धरना जारी

नई दिल्ली: संसद परिसर में विपक्षी सांसदों का धरना लगातार जारी है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के साथ विपक्षी सांसदों ने धरना दिया. उनकी मांग है कि सरकार को मणिपुर मुद्दे पर संसद में चर्चा करनी चाहिए और प्रधानमंत्री मोदी को सदन में इस पर बयान देना चाहिए. लेकिन, सरकार इन मांगों को नहीं मान रही है.

धरने पर बैठे कांग्रेस सांसद जेबी माथुर ने कहा, ”संजय सिंह और टीम इंडिया ने संसद के बाहर अपने धरने का चौथा दिन पूरा कर लिया है. देश और टीम इंडिया की मांग है कि प्रधानमंत्री मोदी संसद में आकर मणिपुर मुद्दे पर बयान दें और सदन में इस पर विस्तार से चर्चा हो. हम 20 जुलाई से इसकी मांग कर रहे हैं, लेकिन इस मुद्दे पर कोई बहस नहीं हुई और न ही प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में कोई बयान दिया.”

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘हमने कई बार देखा है कि जिनके हाथ में सत्ता होती है, वे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस्तीफा दे देते हैं। मणिपुर तीन महीने से जल रहा है लेकिन देश के प्रधानमंत्री की ओर से संसद के किसी भी सदन में कोई बयान नहीं आया. सरकार संसद में बहस की इजाजत नहीं देती. हम आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की उम्मीद कर रहे थे।”

वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज टीम इंडिया के विरोध का चौथा दिन है और हम मांग कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बयान दें. मणिपुर जल रहा है और लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं लेकिन पीएम मोदी भारत की तुलना आतंकवादी समूहों से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह 2024 में सत्ता में आएंगे। उन्हें कम से कम कुछ संवेदनशीलता तो दिखानी चाहिए।”

बता दें कि मणिपुर में दो महिलाओं से दरिंदगी को लेकर संसद में लगातार हंगामा हो रहा है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोमवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धुनखड़ की कुर्सी के सामने बेल में विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्हें पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles