शराब घोटाला मामले में संजय सिंह के आवास पर ED के छापे से भड़का विपक्ष

शराब घोटाला मामले में संजय सिंह के आवास पर ED के छापे से भड़का विपक्ष

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के घर पर आज सुबह ED (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने छापा मारा तो विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन के नेता भड़क गए। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह के परिसरों पर छापे मारे गए हैं। बताया गया है कि ED ने संजय के स्टाफ और उनसे जुड़े कई लोगों से पूछताछ भी की है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “पिछले एक साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला। करीब 1,000 से अधिक छापे मारे गए और कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई। कभी बोलते हैं कि क्लासरूम घोटाला हुआ, बसों की खरीद में घोटाला हुआ इन्होंने हर चीज़ में जांच करा ली। संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा।

राजद सांसद मनोज झा ने कहा, ‘अब ये सिलसिला चुनाव तक चलेगा। PM मोदी और अमित शाह की टीम ने ये बता दिया है कि 2024 के चुनाव की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है।’ आज सोशल मीडिया पर संजय सिंह की एक तस्वीर वायरल हो रही है। कुछ समय पहले संजय सिंह ने अपने घर पर यह पोस्टर लगवाया था, जिसमें लिखा था- फक्कड़ हाउस में ईडी का स्वागत है।

आज सच में ईडी की टीम उनके घर पहुंच गई। ED की छापेमारी पर AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, ‘संजय सिंह मोदी और अडानी के लिंक को एक्सपोज करते रहे हैं। हमेशा उन्होंने एविडेंस दिए कि किस तरह अडानी के नाम मोदी जी ने देश की सारी संपत्ति कर दी है। यही कारण है कि आज उनके घर पर रेड पड़ी है।

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, “पिछले 15 महीने से इस तथाकथित शराब घोटाले में CBI-ED जांच कर रही है… लेकिन अभी तक 1 रुपए का भ्रष्टाचार केंद्र सरकार और उनकी सारी एजेंसियां न साबित कर पाई हैं और न ही कोई सबूत दे पाई हैं। यह दिखाता है कि बीजेपी को AAP से डर लगता है और PM मोदी को पता है कि वे लोकसभा चुनाव हार रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles