कोरोना का क़हर फिर चरम पर, फ़्रांस में 5वीं और ब्रिटेन में चौथी लहर

कोरोना का क़हर फिर चरम पर, फ़्रांस में 5वीं और ब्रिटेन में चौथी लहर कोरोना का क़हर फिर चरम पर, फ़्रांस में 5वीं और ब्रिटेन में चौथी लहर दुनिया भर में हाहाकार मचाने वाले कोरोनावायरस का क़हर कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

कोरोना का कहर एक बार फिर चरम पर पहुंचता हुआ प्रतीत हो रहा है। मध्य एशिया के कई देशों समेत यूरोप में एक बार फिर कोरोना के मामले में तेजी आ रही है

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोरोनावायरस को लेकर दी गई चेतावनी सही साबित होती प्रतीत हो रही है। जर्मनी, फ्रांस ,रूस और ब्रिटेन से लेकर यूरोप के कई देशों में कोरोना बेहद तेज़ी से फैल रहा है वहीँ मध्य एशिया में भी कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मामले में खतरनाक हद तक तेजी आई

ब्रिटेन जहां कोरोना संक्रमण की चौथी लहर का सामना कर रहा है तो फ्रांस को भी पांचवी लहर ने अपनी चपेट में ले लिया है

दुनिया भर के कई देशों ने हाल ही में व्यापार एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धीरे-धीरे अपनी सीमाओं को खोलना शुरू किया था लेकिन कोरोना के कहर ने एक बार फिर विश्व समुदाय की चिंताएं बढ़ा दी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की माने तो एक बार फिर दुनिया कोरोनावायरस लेकर देख संवेदनशील मोड़ पर खड़ी है। यूरोप फिर से महामारी का केंद्र बना हुआ है। हम फिर से वही पहुंच गए हैं जहां 1 साल पहले

राइटर्स की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में कोरोना के जितने भी नए मामले दर्ज किए गए हैं उनमें आधे से अधिक अकेले यूरोपीय देशों में हैं। ब्रिटेन में तेजी से कोरोना का प्रकोप फैल रहा है। गुरुवार को ही इस देश में 42,408 से अधिक मामले दर्ज किए गए जबकि बुधवार को यह आंकड़ा 35541 था

बात करें रूस की , तो रूस में भी प्रतिदिन सामने आने वाले केसों की संख्या बढ़ रही है। रूस के उप प्रधानमंत्री ने एक सरकारी बैठक के दौरान कहा था कि कोरोना मामलों के लिए आरक्षित 301500 अस्पताल के 82.8% बिस्तर मंगलवार तक भर गए हैं

जर्मनी के हालात भी कुछ अच्छे नहीं हैं। बृहस्पतिवार को यहां 50196 मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोनावायरस की उत्पत्ति से लेकर अब तक यह पहला अवसर है जब जर्मनी में 50,000 से अधिक मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। डेनमार्क, यूक्रेन और ग्रीस समेत अधिकांश यूरोपीय देशों के हालात तेजी से बिगड़ रहे

बात करें फ्रांस की तो फ्रांस कोरोना महामारी की पांचवी लहर का सामना कर रहा है जबकि यूरोपीय देशों के मुकाबले फ्रांस में सबसे अधिक टीकाकरण दर है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिपोर्ट देते हुए कहा था कि बुधवार को देश में कोविड के 11883 मामले दर्ज किए गए थे। फ्रांस में लगातार दूसरे दिन 10,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles