बाइडेन प्रशासन ने H-1B वीजा पर रोक को किया ख़त्म

जो बाइडेन को आज सत्ता संभाले हुए एक हफ्ता हुआ है इस एक हफ्ते में जो बाइडेन पूर्व राष्टपति डोनाल्ड ट्रम्प के कई फैसलों को पलटा है जिसमे आज बाइडेन प्रशासन ने H1B श्रमिकों के जीवनसाथी के लिए बड़ी राहत प्रदान की है। जिसके चलते H1B वीजा धारकों के जीवनसाथी के अमेरिका में काम करने की अनुमति मिल गई है।

बता दें कि ट्रम्प सरकार ने यह कहते हुए H1B वीजे पर रोक को उचित ठहराया था कि यह देश हित में है। ट्रम्प का कहना था कि यह अमेरिका के लिए आर्थिक रूप से महत्‍वपूर्ण है। इसका मकसद ज्‍यादातर विदेशी श्रमिकों को अमेरिका से बाहर रखना था।

गैरतलब है कि H-1B वीजाधारकों के जीवनसाथियों को एच-4 वीजा के तहत अमेरिका में काम करने की अनुमति ओबामा प्रशासन द्वारा प्रदान की गई थी, लेकिन ट्रंप प्रशासन ने कथित तौर पर इसको समाप्त करने की कोशिश की। लेकिन अब नई सरकार आने के बाद ट्रम्प के फैसले को ख़त्म कर दिया गया है

बता दे कि कुछ दिन पहले अमेरिका में 60 सांसदों के एक समूह ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन से वीजा के संबंध में ट्रम्प प्रशासन की एक नीति को बदलने का अनुरोध किया था। सांसदों ने एच-4 वीजा प्राप्त लोगों के दस्तावेज की वैधता की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था। उस वक्‍त उम्‍मीद की जा रही थी बाइडन H-1B सहित अन्‍य उच्‍च कौशल वीजा की सीमा बढ़ा सकते हैं।

इसके साथ साथ जो बाइडेन विभिन्‍न देशों के लिए रोजगार आधारित वीजा के कोटा को समाप्‍त कर सकते हैं। इन दोनों कदमों से हजारों भारतीय पेशेवरों को लाभ होगा। ट्रम्प प्रशासन के इस फैसले से भारतीय पेशेवर बुरी तरह प्रभावित हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles