रूस को अमेरिका की धमकी, यूक्रेन पर हमला पुतिन को पड़ेगा भारी

रूस को अमेरिका की धमकी, यूक्रेन पर हमला पुतिन को पड़ेगा भारी

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव के बीच अमेरिका ने रूस को खुली धमकी दी है।

रूस को धमकी देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यहां तक कि यह परिणाम पूरी दुनिया को बदल देंगे। बाइडन ने कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर सीधे प्रतिबंध लगाने का विचार कर रहे हैं।

वाशिंगटन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे बाइडन ने एक सवाल के जवाब पर स्पष्ट रूप से कहा हां मैं देख लूंगा। यूक्रेन सीमा पर रूस के ट्रेंड सैनिकों ने युद्ध अभ्यास शुरू कर दिया है जिसे देखते हुए अमेरिका खुलकर यूक्रेन के समर्थन में आ गया है। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि हम रूस पर भारी आर्थिक प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। यह प्रतिबंध यूक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र पर रूस के क़ब्ज़े के बाद लागू किए गए प्रतिबंधों से बेहद कड़े होंगे।

अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रूस के खिलाफ अमेरिका के नए उपायों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए जरूरी उच्च तकनीक वाले उपकरणों के निर्यात पर प्रतिबंध भी शामिल है।

रूस के खिलाफ अमेरिका के सुर में सुर मिलाते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी कहा है कि रूस के लिए परेशानियां बढ़ेंगी। अभी तक जो प्रतिबंध लगाए गए हैं इस बार उससे कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे। वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा है कि वह इस संबंध में शुक्रवार को पुतिन के साथ टेलीफोन वार्ता करेंगे और मास्को के इरादों पर सफाई मांगेंगे।

याद रहे कि हाल ही में यूक्रेन को लेकर अमेरिका और रूस के बीच वार्ता हुई थी लेकिन उसका कोई उत्साहजनक नतीजा नहीं आया है। यूक्रेन सीमा पर रूस के सैन्य अभ्यास की बात कहते हुए अमेरिका ने 8500 सैनिकों को अलर्ट कर दिया है ताकि यूरोप में नाटो की सेना को मजबूती दी जा सके।

बता दें कि अमेरिका और उसके यूरोपीय संघ के सहयोगियों ने आरोप लगाया है कि रूस यूक्रेन को धमका रहा है और यूरोपीय स्थिरता को बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। वहीं रूस ने वर्तमान स्थिति के लिए अमेरिका और उसके सहयोगियों को जिम्मेदार ठहराया है। रूस ने अमेरिका और उसके पश्चिमी घटक के सामने एक सूची रखी है जिसमें गारंटी मांगी गई है कि यूक्रेन को कभी नाटो का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।

यूक्रेन और रूस के बीच तनाव के बीच हालांकि अमेरिका ने स्पष्ट किया है कि यूक्रेन में अमेरिकी या नाटो सेना को रखने का इच्छुक नहीं है लेकिन अमेरिका ने इसके साथ ही यूक्रेन को आधुनिक हथियारों की आपूर्ति तेज़ कर दी है। अमेरिका अभी तक यूक्रेन को हथियारों की दो खेप पहुंचा चुका है और उसे अपनी कूटनीति का हिस्सा बता रहा है। अमेरिका ने धमकी दी है कि अगर अपनी नीति में बदलाव नहीं करेगा तो वह यूक्रेन को और अधिक हथियार उपलब्ध कराएगा।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *