लखीसराय के बड़हिया स्टेशन पर हुआ प्रदर्शन,30 ट्रेने हुई रद्द, 56 से अधिक का बदला रूट

लखीसराय के बड़हिया स्टेशन पर हुआ प्रदर्शन,30 ट्रेने हुई रद्द, 56 से अधिक का बदला रूट

प्रदर्शनकारीयों ने 9 ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर जम के प्रदर्शन किया जिस के चलते रेल परिचालन बाधित रहा जिस के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

बिहार के लखीसराय में ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर बड़हिया स्टेशन पर लगातर दूसरे दिन भी रेल संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन जारी रहा है। एक बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारीयों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर रेल परिचालन को बाधित किया। लगभग 24 घंटे से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को बड़हिया स्टेशन पर रोक कर रखा गया।

वहीं आंदोलन को लेकर बड़हिया स्टेशन पर काफी संख्या में पुलिसबल और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। रेल परिचालन बाधित रहने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं आंदोलनकारी ट्रेन ठहराव की मांग पर अड़े हैं।

इस आंदोलन के कारण हावड़ा रेलखंड 21 घंटे से  जाम है। 56 से अधिक ट्रेनों का रूट बदला गया है और 30 ट्रेनें रद्द हुई हैं। बड़हिया स्टेशन पर पटरियों पर जमे हैं आंदोलनकारी यह सभी ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

धरने में शामिल लोगों का कहना है कि वे मांगें पूरी होने तक यहाँ नहीं हटेंगे उनके लिए वहीं स्टेशन पर खाने का बन्दोबस्त किया जा रही है।

लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पटना से करीब 120 किलोमीटर दूर बड़हिया स्टेशन पर अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में लोग पटरियों पर बैठ गए।

आंदोलनकारी स्थानीय यात्रियों की सुविधा के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेनों का रुकने की की मांग कर रहे हैं जिनका वहां कोई स्टॉप नहीं था।

जिलाधिकारी और रेलवे पुलिस उपाधीक्षक इमरान परवेज द्वारा को प्रदर्शनकारीयों अपना आंदोलन वापस लेने के लिए मनाने के प्रयासों का कोई नतीजा नहीं निकला ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles