लखनऊ में 45 करोड़ की लागत से तैयार होगा अंबेडकर स्मारक, राष्ट्रपति कोविंद करेंगे शिलान्यास

लखनऊ में 45 करोड़ की लागत से तैयार होगा अंबेडकर स्मारक, राष्ट्रपति कोविंद करेंगे शिलान्यास

चुनाव नज़दीक है, और इस विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी, योगी आदित्यनाथ सरकार की निगाहें अब दलित वोट पर है, दलित वोटों को हासिल करने के लिए सरकार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर स्मारक बनवाने जा रही है, आज लखनऊ में राष्ट्रपति कोविंद अंबेडकर स्मारक का शिलान्यास करेंगे, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को पास किया था।

देश के महामहिम रामनाथ कोविंद इस समय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, राष्ट्रपति सुबह 11 बजे विधानसभा के ठीक सामने लोकभवन सभागार में इसका शिलान्यास करेंगे, राष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगे, बाबा साहेब के नाम पर बनने वाले इस स्मारक का नाम अंबेडकर सांस्कृतिक सेंटर रखा जाएगा।

45 करोड़ की लागत से बनेगा स्मारक
अंबेडकर सांस्कृतिक सेंटर में डॉ भीमराव अंबेडकर की 25 फ़ीट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, और इस पूरे स्मारक में लगभग 45 करोड़ रुपए का ख़र्च आएगा, इस स्मारक में 750 लोगों के एक साथ बैठने का ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी और म्युज़ियम भी तैयार किया जाएगा।

5 दिन के दौरे पर उत्तर प्रदेश आए हैं महामहिम
उत्तर प्रदेश के पांच दिन के दौरे पर आए राष्ट्रपति 25 जून को प्रेसीडेंशियल एक्सप्रेस ट्रेन से कानपुर पहुंचे थे, कानपुर दौरे के बाद वह दो दिन के लखनऊ दौरे पर हैं, राष्ट्रपति तीन दिन तक कानपुर में रहे जहां कई सम्मानित प्रतिष्ठित लोगों से मिलने के साथ वह अपने पैतृक गांव परौंख के दौरे पर गए और अपने पुराने जानने वालों से मुलाक़ात और बातचीत की, महामहिम आज 6:30 बजे लखनऊ हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles