तालिबान से अगर वार्ता विफल हुई तो लेंगे भारत की मदद: अफगानिस्तान

तालिबान से अगर वार्ता विफल हुई तो लेंगे भारत की मदद: अफगानिस्तान

अफगानिस्तान में फ़िलहाल अफ़ग़ान सेना और तालिबान के बीच युद्ध चल रहा है तालिबान ने दावा है किया है कि उसने अफगानिस्तान के 80 फीसदी हिस्सों पर कब्जा कर लिया है. तालिबान अफगानिस्तान में स्टेकहोल्डर के तौर पर अपनी मौजूदगी स्थापित करने के लिए तमाम देशों से संपर्क भी कर रहा है.

बता दें कि तालिबान दुनिया को ये भी बताने कि कोशिश में है कि वो 20 साल पहले जैसा था वैसा नहीं रहा अब वो बदल चुका है. और पहले से ज़्यादा ताक़त में आ चुका है

हालाँकि देश में शांति स्थापित करने के लिए अफगानिस्तान के नेता तालिबान से दोहा में वार्ता करने वाले हैं. अफ़ग़ानिस्तान की नेवा एजेंसी टोलो न्यूज के मुताबिक, इन वार्ताकारों में अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई भी शामिल हैं.

अफगानिस्तान का कहना है कि अगर तालिबान के साथ वार्ता विफल रहती है तो वो भारत की सैन्य सहायता मांग सकता है. भारत में तैनात अफगानिस्तान के राजदूत ने भारत की मदद लेने की बात कही है.

हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि सहायता का इस्तेमाल सेना को बुलाने के रूप में नहीं बल्कि प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता के रूप में किया जाएगा।

न्यूज एजेंसी एएफपी ने दावा करते हुए कहा है कि अफ़ग़ान सरकार और तालिबान के बीच दोहा में चल रही शांति वार्ता काफी हद तक विफल हो गई है. तालिबान अब पूरी तरह से सैन्य जीत का ऐलान करने के लिए तैयार है.

अफगानिस्तान के राजदूत का कहना है कि अगर तालिबान से जंग होती है तो अफ़ग़ानिस्तान को एयर फोर्स की जरूरत होगी. इसलिए हम चाहते हैं कि एयर फोर्स को पाइलट ट्रेनिंग भारत द्वारा कराई जाए

बता दें कि अभी भारत में 20,000 अफगान छात्र पढ़ रहे हैं. भारत ने अफगानिस्तान की नई संसद के निर्माण और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के अलावा बांधों के निर्माण में मदद की है.

अफ़ग़निस्तान के राजदूत का कहना है कि फिलहाल हमारे सुरक्षा बल 150 जिलों में तालिबान से लड़ रहे हैं. अगर देखा जाए तो हमरे देश एक तिहाई हिस्से में जंग जैसे हालात हैं.

ग़ौर तलब है कि उत्तरी अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है और ये अब कंधार के करीब तक पहुंच रहे हैं . लेकिन तालिबान ने कहा है कि वे शहरों के अंदर सरकारी बलों से लड़ाई नहीं करना चाहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles