गृह युद्ध और आतंकवाद से पिछले कई दशक से जूझ रहे अफ़ग़ानिस्तान को अमेरिकी हमलों और उसके अधिकार के बाद और भी पीड़ादायक स्थिति से गुज़रना पड़ रहा है।
ताज़ा घटनाक्रम में राष्ट्रपति कार्यालय के अधीन पब्लिक प्रोटेक्शन विभाग के प्रवक्ता अपने दो साथियों समेत एक आतंकी हमले में मारे गए हैं।
अफ़ग़ान न्यूज़ एजेंसी यकता प्रेस के के अनुसार पब्लिक प्रोटेक्शन विभाग के प्रवक्ता जिया वदान के काफिले को निशाना बनाकर किये गए इस हमले में जिया के साथ उनके दो अन्य साथी भी घटनास्थल पर ही मारे गए हैं। जिया को उस समय मैग्नेटिक बारूदी सुरंग का निशाना बनाया गया जब उनका क़ाफ़िला दक्षिणी क़ाबुल शहर से गुज़र रहा था।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता आर्यन तारिक़ ने कहा कि इस हमले में आतंकी गुट तालिबान का हाथ है बंदी बनाये गए आतंकियों ने स्पष्ट रूप से इस बात को स्वीकार भी किया है। याद रहे कि कला भी एक ऐसी ही घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। काबुल आए दिन ऐसे घटनाओं का मैदान बना हुआ है जिस में अधिकतर सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकारों के साथ गणमान्य लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।