अमेरिका और नैटो ने अफगानिस्तान से अपनी सेना की वापसी शुरू की

अफगानिस्तान में नैटो की सैन्य कमान ने ऐलान किया है कि अमेरिका और नैटो ने अफगानिस्तान के कुछ सैन्य अड्डों से अपने सैनिकों को निकालना शुरू कर दिया है।

स्पूतनिक की रिपोर्ट के अनुसार जनरल एस्कॉर्ट मिलर ने कहा कि हमने अफगानिस्तान के कुछ सैन्य अड्डों से अपने फौजियों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर अफगानिस्तान में शांति समझौता भी हो जाता है तो हमसे कहा गया है कि हम हर हाल में इस देश को छोड़ दें।

याद रहे कि कुछ समय पहले ही नैटो गठबंधन ने ऐलान किया था कि मई की शुरुआत में नैटो के सदस्य देश अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से निकालना शुरू कर देंगे। वहीं अमेरिका का इरादा है कि वह 11 सितंबर तक अपने अंतिम फौजी को भी अफगानिस्तान से बाहर निकाल लेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles