तालिबान, महिला पुलिसकर्मी की आँखें निकाल कर सर में गोली मारी

तालिबान, महिला पुलिसकर्मी की आँखें निकाल कर सर में मारी गोली अफगानिस्तान पर तालिबान राज के साथ ही एक बार फिर इस आतंकी संगठन की क्रूरता की कहानियां गर्दिश कर रही हैं।

तालिबान की बर्बरता और क्रूरता को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर मीडिया की सुर्खी बनी रहती है। काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही इस संगठन की क्रूरता और बर्बरता तमाम सीमाएं लांग रही हैं।

तालिबान की क्रूरता और बर्बरता को बयान करने वाली एक घटना इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है। तालिबान आतंकियों ने इस महिला पुलिसकर्मी के साथ बर्बरता की सभी सीमाएं लांघ दी।

अफगानिस्तान की महिला पुलिस में अपनी सेवाएं दे चुकी खातिरा हाशमी ने बताया कि तालिबान के बर्ताव में बिल्कुल भी बदलाव नहीं आया है। तालिबान 20 वर्ष पहले जैसे थे आज भी बिल्कुल वैसे ही हैं।

खातिरा हाशमी जब प्रेग्नेंट थी उसी समय तालिबान आतंकियों ने उनका अपहरण कर लिया था। उन्हें बुरी तरह से मारा पीटा गया। उन पर टॉर्चर किया गया। उनके सर में गोलियां मारी गई और उनकी दोनों आंखें निकाल ली गई।

खातिरा हाशमी के अनुसार किसी महिला का अपने घर से बाहर निकलना तालिबान की नजर में सबसे बड़ा पाप है। अपने साथ हुए अत्याचार की दास्तान बयान करते हुए खातिरा हाशमी ने कहा कि उनके साथ जो कुछ हुआ वह आज भी कई महिलाओं के साथ हो रहा है। लेकिन महिलाओं की मजबूरी है कि वह बाहर नहीं आ सकती हैं। वह किसी को अपने साथ हो रहे अत्याचार और जुल्मों को नहीं बता सकती हैं।

खातिरा हाशमी फिलहाल भारत में रह रही हैं लेकिन आज भी अपने साथ हुए जुल्मों को याद कर वह लरज़ जाती हैं । उन्होंने कहा कि तालिबान इस्लाम के नाम पर अफ़ग़ान लोगों को सता रहा है।

खातिरा हाशमी ने कहा कि अपने ऊपर हुए हमले और अत्याचार के बाद मैं जान गई थी कि मेरे पिता भी तालिबान के साथ मिले हुए हैं। मेरे पिता ने मुझे अफ़ग़ान पुलिस ज्वाइन करने से मना किया था। वह जानते थे कि मेरे साथ क्या हो सकता है। इसके बावजूद उन्होंने मेरी कोई हिफाजत नहीं की।

खातिरा ने बताया कि 1 दिन जब वह अपनी ड्यूटी से वापस आ रही थी तो 3 तालिबानी लड़ाके घर के पास उसका इंतजार कर रहे थे। उन्होंने मुझ पर हमला किया। मुझ पर चाकुओं से 8 से लेकर 10 बार हमले किए गए। मुझ पर गोलियां चलाई गई। जब सिर पर एक गोली लगी तो मैं बेहोश हो गई।

तालिबान को सिर्फ इतने पर भी तसल्ली ना हुई। तालिबान ने इस महिला पुलिसकर्मी की आंखें भी निकाल ली। तालिबान के अत्याचार के बाद खातिरा हाशमी एक जिंदा लाश में बदल गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी जान तो बच गई लेकिन उनकी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई।

हाश्मी कहती हैं कि वह आज जिंदा तो है, सांस तो ले रही है लेकिन एक-एक दिन किसी संघर्ष से कम नहीं है। छोटे से छोटा काम करना भी एक चुनौती बन चुका है। बेहतर इलाज उम्मीद में भारत आई हाशमी का परिवार अफ़ग़ानिस्तान में ही है।

हाशमी ने बताया कि उन्हें अपने बच्चों की चिंता है लेकिन वह अफगानिस्तान पलट कर नहीं जा सकती। तालिबान जानता है कि वह जिंदा है और उनकी तलाश तेजी से जारी है।

हाशमी ने कहा कि उन्होंने आठ 10 दिन पहले अपने बच्चों से बात की थी। तालिबानी लड़ाके अक्सर उनके घर आते हैं। दिन हो या रात दरवाजा खटखटा कर पूछते हैं कि हाशमी और उनके पति कब वापस आ रहे हैं ? वह धमकी दे रहे हैं कि अगर तुम्हारे माता-पिता वापस नहीं आते तो तुम्हारे साथ कुछ भी हो सकता है।

@Maulai_G

popular post

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान बिहार चुनाव

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *