आईएसआईएस को तालिबान की दो टूक, निपटने का तरीक़ा जानते हैं

आईएसआईएस को तालिबान की दो टूक, निपटने का तरीक़ा जानते हैं तालिबान ने आतंकी संगठन आईएसआईएस को अफगानिस्तान के लिए खतरा मानने से इनकार करते हुए कहा कि हम उन से निपटने का तरीका जानते हैं।

तालिबान ने आईएसआईएस को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि वह इस आतंकी संगठन को अफगानिस्तान के लिए बहुत गंभीर खतरा नहीं मानता क्योंकि हम आईएसआईएस से निपटने का तरीका जानते हैं।

अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से ही इस देश में अराजकता एवं खून खराबे का माहौल है। नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर में तालिबानी लड़ाकों के वाहनों पर लगातार हमले हो रहे हैं जिसमें 3 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल हुए हैं। इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है।

तालिबान ने कहा है कि यह आतंकी संगठन अफगानिस्तान के लिए खतरा पैदा करने में सक्षम नहीं है। तुलु न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए अफगानिस्तान के नवनियुक्त संस्कृति एवं सूचना उप मंत्री जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि तालिबान की अंतरिम सरकार अफगानिस्तान में आईएसआईएस पर लगाम लगाने में सक्षम है। यह समूह अफगानिस्तान के लिए खतरा उत्पन्न करने में सक्षम नहीं है।

उन्होंने कहा कि आईएसआईएस हमारे लिए कोई खतरा नहीं है। उस के बारे में लोगों के बीच नफरत पाई जाती है और लोग इसका समर्थन नहीं करते। उन्होंने कहा कि आईएसआईएस के खिलाफ अतीत में भी हमारा संघर्ष प्रभावी रहा है। हम जानते हैं कि उनको किस तरह बेअसर किया जाएगा और उनसे किस तरह निपटा जाए।

नांगरहार और काबुल में तालिबान पर आईएसआईएस के हमलों ने नई चिंताओं को जन्म दे दिया है। कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ऐसा लगता है कि आईएसआईएस आतंकी समूह अफ़ग़निस्तान में मौजूद है। वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक इब्राहिम बेस के अनुसार आईएसआईएस दिखाना चाहता है कि वह अफगानिस्तान में सक्रिय रूप से मौजूद है और उन्होंने अफगानिस्तान की मौजूदा सरकार के खिलाफ लड़ने का निर्णय लिया है।

तालिबान के प्रवक्ता एवं संस्कृति तथा सूचना उप मंत्री जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय लगातार अफगानिस्तान में अलकायदा और आईएसआईएस की गतिविधियों पर चिंता जताते रहे हैं लेकिन तालिबान ने निर्णय लिया है कि वह किसी भी विद्रोही समूह को अफगानिस्तान से किसी अन्य देश के खिलाफ संचालित होने या उन्हें धमकी देने की अनुमति नहीं देगा।

नंगरहार प्रांत में रविवार को एक विस्फोट में तालिबान बलों के 2 सदस्य घायल हुए थे जबकि इस हमले में एक बच्चे की मौत हो गई थी। वहीँ काबुल में शनिवार को भी हुए एक विस्फोट में 2 लोग घायल हुए थे। इन दोनों हमलों की जिम्मेदारी है आईएसआईएस ने ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles