तालिबान और अफ़ग़ान बलों का संघर्ष जारी, एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले

तालिबान और अफ़ग़ान बलों का संघर्ष जारी, कंधार एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले  अफ़ग़ानिस्तान का कंधार तालिबान की घेराबंदी में है।

तालिबान और अफ़ग़ान सेना के बीच जारी संघर्ष में तालिएअबन आतंकियों ने कंधार को चारों ओर से घेर लिया है।
दक्षिणी अफगानिस्तान में स्थित कंधार के चारो ओर तालिबान ने शिकंजा कस लिया है जबकि शहर में मौजूद अफ़ग़ान बलों से उनका संघर्ष जारी है। इसी बीच कंधार इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर रॉकेट हमले की खबर आ रही है।

समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि देर रात कम से कम तीन रॉकेट दक्षिणी अफगानिस्तान में स्थित कंधार एयरपोर्ट पर आकर गिरे।

अफगानिस्तान के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाने के लिए प्रयासरत तालिबान ने अपने अभियान को तेज कर दिया है। देश के अधिकतर हिस्से में अफगान सुरक्षा बलों और तालिबानी लड़ाकों के बीच जंग जारी है। कंधार एयरपोर्ट प्रमुख मसूद पश्तून ने एएफपी को बताया कि कल रात हवाई अड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए और उनमें से दो रनवे से टकरा गए। इस वजह से एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

कंधार एयरपोर्ट पर यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब तालिबान के लड़ाकों ने हेरात, लश्कर गाह और कंधार को चारों ओर से घेर लिया है। सितंबर तक विदेशी बलों की वापसी के ऐलान के बाद से ही तालिबान ने देश के ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त बढ़त हासिल की है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार कंधार के तालिबान के हाथों में जाने का खतरा मंडराने लगा है। यहां पर तालिबान के लड़ाके घुस चुके हैं और सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष जारी है। कंधार से दसियों हजार लोग विस्थापित हो चुके हैं जो पाकिस्तान, ईरान जैसे मुल्कों में जाकर शरण ले रहे है।

युद्ध ग्रस्त कंधार में मानवीय आपदा का खतरा भी मंडराने लगा है। बता दें कि तालिबान कंधार पर इसलिए भी कब्जा जमाना चाहता है, ताकि इसे संगठन की अस्थायी राजधानी बनाई जा सके। तालिबान का उदय कंधार में ही हुआ था।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles