श्रीलंका की सरकार ने इमरान खान के संसद को संबोधित करने वाले कार्यक्रम को रद्द किया

इस्लामाबाद: पाक‍िस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की श्रीलंका यात्रा पर निकल रहे हैं उनके कार्यक्रम में श्रीलंका की संसद में संबोधन करना भी था लेकिन उनके इस कार्यक्रम को श्रीलंका की सरकार ने रद कर दिया। इस बात को लेकर श्रीलंका और पाक‍िस्‍तान की मीडिया में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

बता दें इस यात्रा के दौरान इमरान खान की मुलाक़ात श्रीलंकाई राष्‍ट्रपति गोटाभाया के अलावा उनके समकक्ष महिंदा राजपक्षे के साथ होना है। इमरान खान श्रीलंका में निवेशकों के एक सम्‍मेलन में भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा श्रीलंका की संसद को संबोधित करने वाले भी थे, लेकिन उनके इस कार्यक्रम को श्रीलंका की सरकार ने रद्द कर दिया है।

श्रीलंका और पाकिस्‍तान की मीडिया में इसको लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। श्रीलंका मीडिया ने संसद के स्‍पीकर महिंदा यापा के हवाले से कहा है कि कोरोना वायरस के कारण यह कदम उठाया गया है। और पाकिस्‍तान के अखबार डॉन ने लिखा है कि इमरान खान के संसद को संबोधित करने वाले कार्यक्रम को इस लिए रद्द किया गया है क्योंकि श्रीलंका सरकार नहीं चाहती कि इमरान के इस भाषण से उसके भारत के साथ संबंध खराब हो। क्योंकि श्रीलंका सरकार को इस बात की आशंका है कि कहीं इमरान संसद में कश्‍मीर का मुद्दा न उठा दें। क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो भारत की नाराजगी बढ़ सकती है। श्रीलंका भारत-पाकिस्‍तान के द्व‍िपक्षीय मुद्दे को उठाने से गुरेज कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles