टूलकिट मामला: कोर्ट ने दिशा रवि को एक दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा

टूलकिट मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला सुनते हुए आरोपी दिशा रवि (Disha Ravi) को एक दिन के लिए पुलिस कस्टडी (Police Custody) में भेजने का आदेश दिया है. कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी थी. पुलिस का कहना था कि पुलिस कस्टडी में आरोपी दिशा रवि के साथ आरोपी शांतनु और आरोपी निकिता जैकब को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी.

बता दे कि टूल किट मामले में आरोपी दिशा रवि को पटियाला हाउस कोर्ट में आज पेश किया गया क्योंकि आज दिशा रवि की 3 दिन का न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोर्ट से कहा कि इस मामले में शांतनु और निकिता जैकब दो आरोपी हैं. जबकि शांतनु को वहां की कोर्ट ने 10 दिन का ट्रांजिट बेल दिया है. वहीं निकिता जैकब को हाईकोर्ट से ट्रांजिट बेल मिला हुआ है. दिशा रवि ने उसके ऊपर लगाए गए सारे आरोप शांतनु और निकिता पर डाल दिए हैं. लिहाजा दिल्ली पुलिस के पास सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

दिशा रवि के वकील ने दिल्ली पुलिस के 5 दिन के रिमांड का विरोध किया. वकील ने कहा कि दिशा रवि को 13 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था 5 दिन रिमांड के बाद फिर पांच दिन की रिमांड पर भेजा जा रहा है. इसी बीच मे 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया था . दिशा रवि के वकील के मुताबिक, पहले निकिता और शांतुनु दिल्ली पुलिस के पास नही थे, लेकिन अब ऐसा नया क्या है कि जो आज नाययिक हिरासत का नियम बदलकर फिर पुलिस कस्टडी में भेजा जा रहा है .

दिशा रवि के वकील ने कहा कि इन दोनों के साथ पुलिस न्यायिक हिरासत में पूछताछ क्यों नही कर सकती है? वकील ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने अपने रिमांड पेपर में कहा है निकिता और शांतनु के साथ दिशा रवि के साथ बिठाकर पूछताछ करवाना बेहद जरूरी है. क्या दिल्ली पुलिस को इंतजार था कि जब निकिता और शांतनु जांच के लिए आएंगे तो फिर कोर्ट से दिशा रवि पुलिस कस्टडी ले लेंगे। इसका मतलब आपको पहले से यह पता था कि आपको पुलिस कस्टडी मिल जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles