श्रीलंका को ईंधन खरीद के लिए 50 करोड़ डॉलर देगा भारत
आर्थिक एवं ऊर्जा संकट का सामना करना श्रीलंका की सहायता के लिए भारत ने हाथ बढ़ाया है ।
श्रीलंका को भारत सरकार सरकार ने ऊर्जा संकट एवं आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए 50 करोड़ डॉलर कर्ज देने का ऐलान किया है। कोलंबो में भारतीय हाई कमीशन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि भारत पेट्रोलियम उत्पाद खरीदने के लिए श्रीलंका को 50 करोड़ डॉलर का कर्ज देने के लिए सहमत है।
कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने श्रीलंकाई विदेश मंत्री जी एल पेइरिस को पत्र लिखकर 50 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा देने पर सहमति जताई है।
श्रीलंका इस समय विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहा है। उसका विदेशी मुद्रा भंडार लगातार घट रहा है। इससे श्रीलंका की मुद्रा का मूल्य घट रहा है और आयात महंगा हो रहा है। इस समय श्रीलंका ईंधन सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की कमी से जूझ रहा है। सरकारी बिजली इकाइयां टर्बाइन का संचालन नहीं कर पा रही हैं और यहां व्यस्त समय में बिजली कटौती भी हो रही है।
भारतीय हाई कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्री एस जयशंकर ने श्रीलंका के विदेश मंत्री को एक पत्र लिखते हुए कहा भारत सरकार श्रीलंका को 50 करोड़ डॉलर कर्ज देने पर सहमत है।
बता दें कि श्रीलंका इस समय मुद्रा भंडार के संकट का सामना कर रहा है। श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कम हो रहा है जिस कारण श्रीलंका की करंसी वैल्यू लगातार कम हो रही है और उसके कारोबार पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। श्रीलंका इस समय ऊर्जा संकट के साथ-साथ जरूरी सामग्री के घोर संकट का भी सामना कर रहा है।
सरकारी पावर यूनिट टरबाइन चलाने में भी सक्षम नहीं है और यहां काम के समय भी बिजली की कटौती लगातार जारी है। श्रीलंका ने इस संकट से उबरने के लिए भारतीय तेल कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन के साथ भी बातचीत की थी जिसका कोई उत्साहजनक नतीजा सामने नहीं आया है।
श्रीलंका के विद्युत मंत्री ने इस संबंध में कहा था कि आईओसी ने भी सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को ईंधन उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई है उनके पास हमारे लिए अधिक संसाधन नहीं है।


popular post
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान बिहार चुनाव
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा