आफ़िया सिद्दीक़ी है कौन जिसके लिए टेक्सास में लोगों को बंधक बनाया गया

आफ़िया सिद्दीक़ी है कौन जिसके लिए टेक्सास में लोगों को बंधक बनाया गया अमेरिका में पाकिस्तान मूल के एक व्यक्ति ने यहूदी धर्म स्थल पर हमला करते हुए 4 लोगों को बंधक बना लिया है

आफिया सिद्दीकी रिहाई की मांग करते हुए अमेरिका के टेक्सास में एक यहूदी धर्म स्थल पर चार लोगों को बंधक बनाने वाले की पहचान पाकिस्तानी मूल के रूप में की गई है।

आफिया सिद्दीकी पाकिस्तान की एक महिला डॉक्टर हैं जिन पर अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के खिलाफ साजिश करने एवं जानलेवा हमला करने जैसे आरोप लगाए गए थे। उन्हें 2010 में मैनहट्टन में दोषी ठहराए जाने के बाद 86 साल की सजा सुनाई गई थी। अमेरिकी न्याय विभाग ने उन पर अलकायदा से जुड़े होने का आरोप लगाया था। आफिया सिद्दीक़ी फिलहाल अमेरिका की जेल में बंद है।

आफिया सिद्दीकी की गिरफ्तारी और उनको सजा सुनाए जाने के अमेरिकी निर्णय पर सवाल उठते रहे हैं । ऐसे लोगों की कमी नहीं है जिनका यह मानना है कि आफिया निर्दोष हैं और अमेरिका ने 11 सितंबर को हुए हमलों के जवाब में उन्हें गलत ढंग से गिरफ्तार किया था।

अमेरिका के मैसाच्‍युसेट्सइंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (MIT) से पीएचडी की पढ़ाई करने वाली तीन बच्‍चों की मां आफ़िया सिद्दीक़ी मार्च 2003 में जब अपने तीन बच्‍चों के साथ फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर गईं तो उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया था। आफिया सिद्दीकी पाकिस्तान की एक न्यूरोसाइंटिस्ट है, जो अमेरिका के नामी शिक्षण संस्थान ब्रैंडिस यूनिवर्सिटी और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ाई करती थी। अमेरिका के न्याय विभाग के अधिकारियों की उसपर 11 सितंबर के हमले के बाद नजर पड़ी। एफबीआई और न्याय विभाग ने मई 2004 की न्यूज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आफिया सिद्दीकी को अल-कायदा की संचालक और सूत्रधार बताया था।

अफगानिस्तान के अधिकारियों ने आफिया को 2008 में हिरासत में लिया था। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि उन्हें आफिया के हाथ से लिखे कुछ नोट्स मिले हैं जिनमें ‘डर्टी बॉम्ब’ बनाए जाने का जिक्र है और उसमें अमेरिका के कई ऐसे स्थानों की लिस्ट है, जिन्हें निशाना बनाने की बात कही गई है। यह भी कहा जाता है कि अफगान पुलिस कम्पाउंड के भीतर एक इंटरव्यू रूम में अधिकारियों ने कहा कि आफिया सिद्दीकी ने एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी की M-4 राइफल छीनकर अमेरिकी लोगों की उस टीम पर गोलीबारी करने की कोशिश की, जिन्हें उससे पूछताछ करने का काम सौंपा गया था.

साल 2010 में आफिया को अमेरिका के बाहर अमेरिकी नागरिकों को मारने की कोशिश सहित कई मामले में दोषी ठहराया गया। पाकिस्तान ने आफ़िया सिद्दीक़ी के खिलाफ अमेरिकी अदालत के इस निर्णय का विरोध किया। पाकिस्तान ने आफिया सिद्दीकी की सजा की कड़ी शब्दों में निंदा की। पाकिस्तान के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए, मीडिया ने भी सजा को लेकर नाराजगी जाहिर की। तत्कालीन प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने आफिया को ‘देश की बेटी’ कहा और उसे जेल से रिहा करने के लिए मुहिम छेड़ दी।

पाकिस्तान के दोहरे किरदार को लेकर यह भी कहा जाता है कि 2003 में पाकिस्तान सरकार ने अलकायदा सदस्यों पर अमेरिका की ओर से घोषित इनाम की रकम हासिल करने के लिए आफ़िया सिद्दीक़ी को अमेरिकी अथॉरिटी को सौंप दिया था। आफ़िया की बहन फौज़िया सिद्दीक़ी के अनुसार अमेरिकी सेना ने उनका रेप किया और उन्हें तब तक टॉर्चर किया जाता जब तक उन्होंने अपने कुबूलनामे पर हस्ताक्षर नहीं कर दिए।

फौज़िया सिद्दीक़ी के अनुसार उन्हें ड्रग्स दी जाती थी। राइफल से मारा जाता था और नंगा होकर पवित्र पुस्तक कुरान पर चलने के लिए कहा जाता था। फौज़िया के अनुसार आफिया सिद्दीकी पर अत्याचार होता था तो उनके बच्चों को वहीँ बैठने पर मजबूर किया जाता था।

ब्रिटिश जनरलिस्ट यावोने रिडले ने 2008 में पहली बार पाकिस्तान मीडिया के सामने बगराम जेल में बंद एक महिला का उल्लेख किया था। 2008 में आफ़िया पर अमेरिकी सैनिकों की हत्या की कोशिश का आरोप भी लगाया गया था। 2010 में उन्हें बगराम से अमेरिका भेज दिया गया था।

जेल में बंद आफ़िया सिद्दीक़ी पर जुलाई को उन पर जेल में हमला हुआ था। साल 2003 में डॉक्टर को उनके 3 बच्चों समेत अगवा कर लिया गया था। अमेरिकी सेना ने उन्हें टॉर्चर किया। उनका रेप किया और फिर अफगानिस्तान के बगराम जेल में डाल दिया गया ।

डॉक्टर आफ़िया सिद्दीक़ी के अनुसार उन पर जेल में एक महिला ने कॉफी मग से हमला किया और उन के चेहरे पर गर्म कॉफी उंडेल दी। हमले के बाद उन्हें व्हील चेयर पर एक अकेली सेल में डाल दिया गया था। सिद्दीक़ी के वकील के अनुसार वह जेल में मिलने के लिए गयी तो आफ़िया के चेहरे पर कट और अन्य घाव के निशान थे।

आफिया सिद्दीकी ने इस हमले के बारे में जेल ऑफीसर को बताया लेकिन ऑफिसर की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। TRT वर्ल्ड को इंटरव्यू देते हुए डॉक्टर आफ़िया सिद्दीक़ी ने बताया था कि उन्हें उनके 3 बच्चों समेत अमेरिकी सेना ने किडनैप किया और बगराम एयरबेस ले जाया गया। उन पर आरोप लगाया गया था कि वह अलकायदा की सदस्या हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles