इमरान खान पर संकट बढ़ा तो याद आए जुल्फिकार अली भुट्टो
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के सबसे कठिन दौर का सामना कर रहे हैं। पाकिस्तान में गहराते राजनीतिक संकट के बीच इमरान खान को पाकिस्तान के भूतपूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो याद आ रहे हैं।
पाकिस्तान में बढ़ते राजनीतिक तापमान के बीच इमरान खान जुल्फिकार अली भुट्टो को खींच लाए हैं। रविवार को तहरीक ए इंसाफ पार्टी की ओर से आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि मुझे स्वतंत्र विदेश नीति अपनाने की सजा उसी प्रकार मिल रही है जिस तरह ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो को भी आजाद विदेश नीति अपनाने की सजा मिली थी।
बता दें कि 1977 में पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल जिया उल हक ने ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो तख्तापलट किया था और उन पर एक हत्या का मामला चलाते हुए फांसी दे दी थी ।
इमरान खान ने अपने खिलाफ एकजुट हो रही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और मुस्लिम लीग नवाज़ के बीच दरार डालने के लिए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के संस्थापक एवं देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो का उल्लेख किया है। इमरान खान ने कहा कि जिन शक्तियों ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के संस्थापक जुल्फिकार अली भुट्टो की जान ली थी वही ताक़तें अब मुझे प्रधानमंत्री पद से हटाने की साजिश रच रही हैं।
इमरान ने कहा कि हम जानते हैं पाकिस्तान में सरकार बदलने की कोशिश विदेश में कहां-कहां से की जा रही है। हम पर स्वतंत्र विदेश नीति अपनाने के खिलाफ दबाव डाला गया है। जानकारों के अनुसार इमरान खान जुल्फिकार अली भुट्टो का जिक्र कर एक तीर से दो निशान साधने की कोशिश कर रहे हैं।
एक ओर तो वह पाकिस्तान की जनता को यह बताना चाहते हैं कि उनके विरोधी विदेशी ताकतों के हाथों का खिलौना है और विदेश से मिल रहे दिशा निर्देशों के अनुसार पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन चाहते हैं, साथ ही वह मुस्लिम लीग नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बीच दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के संस्थापक एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो का तख्तापलट कर उन्हें फांसी देने वाले जनरल जिया उल हक को एक समय नवाज शरीफ का गॉडफादर माना जाता था। जिस समय जनरल जिया ने भुट्टो सरकार का तख्ता पलटा उस समय भी यह बातें कही गई थी कि उनकी पीठ पर अमेरिकी लॉबी का हाथ है। अब जब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पीएमएल- नवाज़ इमरान खान के खिलाफ एकजुट होकर मैदान में उतरी हुई है तो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की कमान भुट्टो के नाती बिलावल भुट्टो के हाथ में है।
इमरान खान ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि दोनों पार्टियों ने को किसने एकजुट होने के लिए विवश किया है। याद रहे कि अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे इमरान खान जहां एक ओर अपने नाराज साथियों और सहयोगी दलों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं वहीं विपक्ष के खेमे में भी दरार डालने की नीति पर काम कर रहे हैं।
ज़ुल्फ़िक़ार अली भुट्टो का उल्लेख भी इमरान खान ने इसी क्रम में किया है। पाकिस्तान के पूरे इतिहास में जुल्फिकार अली भुट्टो सबसे लोकप्रिय नेता रहे हैं। इमरान खान, जुल्फिकार अली भुट्टो से अपनी तुलना कर खुद को उनकी श्रेणी का नेता बताने का प्रयास कर रहे हैं।