पाकिस्तान सेना पर आतंकियों का हमला 15 की मौत, 60 से अधिक अगवा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित कुर्रम में पाकिस्तानी सेना पर हमला बोला है।
पाकिस्तान सेना पर तालिबान के हमले में सेना के कैप्टन समेत 12 से 15 जवानों की मौत हो गई है। जबकि कई जवान घायल हो गए हैं। वहीं, पाकिस्तान तालिबान ने सेना के 63 जवानों को अगवा भी कर लिया है।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या पाकिस्तान तालिबान एक प्रतिबंधित आतंकी समूह है जिसके खिलाफ पाकिस्तान आर्मी सोमवार को एक ऑपरेशन चला रही थी इस सैन्य अभियान में पाकिस्तान सेना को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। सेना के एक दर्जन से अधिक जवानों की मौत हो गई जिसमें 28 बलूच रेजिमेंट के कैप्टन अब्दुल बासित भी शामिल हैं।
पाकिस्तान के उत्तर खैबर पख्तूनख्वा या केपीके प्रांत में हुई इस घटना में पाकिस्तानी सेना के 63 जवान को इलाके का संचालन कर रहे एक मिलिशिया ने अगवा कर लिया था। पूरा मामला केपीके के कोहाट संभाग के कुर्रम जिले का है। पाकिस्तानी सेना अगवा किए गए सैनिकों को छुड़ाने का प्रयास कर रही है।
याद रहे कि इस संबंध में तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा है कि तालिबान की अफगानिस्तान में बातचीत के जरिए समझौता करने में मदद करने के लिए पाकिस्तान का स्वागत किया जाएगा। इस्लामाबाद हमें निर्देश या फिर हम पर अपने विचार नहीं थोप सकता है। तालिबानी प्रवक्ता ने यह बयान पाकिस्तान के जियो न्यूज के प्रोग्राम ‘जिगरा’ में दिए एक इंटरव्यू में दिया। जो रविवार देर रात प्रसारित किया गया।
बता दें कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से ही तालिबान तेजी से एक्टिव हो चुका है तालिबान के दावे के अनुसार वह अफगानिस्तान के 85 फीसदी हिस्से पर कब्जा जमा चुका है।