पाक से बातचीत के लिए आतंकवाद से मुक्त माहौल जरूरी: बागची

पाक से बातचीत के लिए आतंकवाद से मुक्त माहौल जरूरी: बागची

भारत ने गुरुवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान को दो टूक जवाब देते हुए साफ कर दिया कि अगर भारत के साथ बातचीत करनी है तो आतंकवाद और शत्रुता से मुक्त माहौल जरूरी है। दरअसल, आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने हाल ही में एक बार फिर भारत से बातचीत की इच्छा जताई है।

भारतीय विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “हमने रिपोर्ट (शहबाज शरीफ की पेशकश के संबंध में) देखी है।” भारत का रुख साफ़ है कि हम सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहते हैं, लेकिन इसके लिए हमें आतंकवाद और शत्रुता से मुक्त वातावरण बनाना होगा।

इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के साथ बातचीत की इच्छा जताई थी, हालांकि उन्होंने भारत का नाम तो नहीं लिया था लेकिन इस्लामाबाद में ‘मिनरल समिट’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि वह देश के निर्माण के लिए पड़ोसियों से बात करने को तैयार हैं। उनके इस बयान को भारत के साथ बातचीत की इच्छा के संदर्भ में देखा जा रहा है।

वहीँ भारत ने दो टूक शब्दों में कहा है कि हम सभी के साथ बातचीत और मित्रता के लिए तैयार हैं लेकिन बातचीत से पहले शत्रुता और आतंकवाद से मुक्त माहौल बनाना ज़रूरी है। जब तक इस से मुक्त माहौल न हो बातचीत संभव नहीं है।

बता दें कि इस समय पाकिस्तान सख़्त आर्थिक संकट से गुज़र रहा है। इमरान खान की सरकार गिरने बाद शहबाज़ शरीफ़ प्रधानमंत्री ज़रूर गए हैं लेकिन वह पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था संभालने में अभी तक विफ़ल रहे हैं। दूसरी तरफ़ इमरान खान की पार्टी लगातार उन पर हमलावर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles