इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट का झटका, 8 बजे आएगा बड़ा फैसला

इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट का झटका, 8 बजे आएगा बड़ा फैसला

पाकिस्तान में चल रही भारी सियासी उठापटक के बीच सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को जोर का झटका देते हुए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के नेशनल असेंबली के कदम को गलत बताया है। सुप्रीम कोर्ट में अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने तथा संसद को भंग करने के मामले की सुनवाई पूरी हो गई है। सुप्रीम कोर्ट रात 8:00 बजे इस संबंध में अपना फैसला सुनाएगा।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान संसद के दीप्ती स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि डिप्टी स्पीकर का फैसला गलत था। अनुमान लगाया जा रहा है कि इमरान खान के लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला असहज करने वाला हो सकता है । इमरान खान की मुश्किलें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बढ़ सकती हैं ।

मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह जनहित का मामला है, इसलिए इस पर जल्दी ही निर्णय होना चाहिए। चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर का फैसला गलत बताया। कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद आशंका जताई जा रही है कि अदालत का फैसला इमरान खान के खिलाफ जा सकता है।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इस संबंध में आज रात 8:00 बजे सुप्रीम कोर्ट कोई फैसला सुना सकता है। सुनवाई के चौथे दिन बहस करते हुए अटार्नी जनरल ने कहा था कि वह जल्दी चुनाव कराने के डिप्टी स्पीकर के फैसले का बचाव नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस बंद कमरे में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति को जानकारी देने के लिए तैयार हूं।

बता दें कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि अक्टूबर 2022 में चुनाव कराने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के अनुसार इलेक्शन कमीशन ने कहा है कि देश के कानून और संविधान के अनुसार हमें परिसीमन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 4 महीने की आवश्यकता होगी। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों पर विचार विमर्श करने के लिए राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles