मदीना में शाहबाज़ के खिलाफ नारेबाजी, पाकिस्तान में इमरान पर ईशनिंदा का मुक़दमा
पाकिस्तान की सत्ता से इमरान खान की विदाई के बाद भी देश के राजनीतिक हालात गरमाए हुए हैं।
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने एक शिष्टमंडल के साथ हाल ही में सऊदी अरब की यात्रा की थी। सऊदी अरब की पवित्र मस्जिदे नबवी के परिसर में शाहबाज़ शरीफ और उनके साथियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी देखने को मिली।
पाकिस्तानी शिष्टमंडल के खिलाफ मदीने में हुई नारेबाजी की आरोप में अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ खड़े प्रावधानों वाले ईशनिंदा कानून के तहत मामला दर्ज किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इमरान खान के मंत्रिमंडल में रह चुके कुछ लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि बृहस्पतिवार को मदीने की मस्जिदे नबवी परिसर में पहुंचे शहबाज और उनके शिष्ट मंडल के खिलाफ लोगों ने चोर और ग़द्दार कहते हुए नारेबाजी की थी।
कहा जा रहा है कि शहबाज शरीफ के विरुद्ध नारेबाजी करने वालों ने उनके साथियों के खिलाफ अपशब्दों का भी प्रयोग किया था । मदीना पुलिस ने इस संबंध में पांच पाकिस्तानी लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार पंजाब पुलिस ने शनिवार देर रात को को इमरान खान और 150 अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इस प्राथमिकी में इमरान खान सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी , शेख रशीद, इमरान के पर्व सलाहकार शहबाज गुल, नेशनल असेंबली के पूर्व उपाध्यक्ष कासिम सूरी और लंदन में इमरान के नज़दीकी साथी अनिल मसर्रत और साहिबजादा जहांगीर का भी नाम है।
लाहौर से 180 किलोमीटर दूर फैसलाबाद के पुलिस थाने में दर्ज की गई इस प्राथमिकी में कहा गया है कि मदीने में पैगंबर की मस्जिद को नापाक करने, मुसलमानों की भावना को आहत करने और वहां हंगामा करने के आरोप में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। फैसलाबाद पुलिस ने स्थानीय निवासी नईम भट्टी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया है।
इमरान खान ने इस पूरे मामले से दामन झाड़ते हुए कहा है कि किसी भी पवित्र स्थान पर नारे बाजी करने के बारे में कहने के लिए वह सोच भी नहीं सकते । इमरान खान ने मस्जिद ए नबवी में शाहबाज शरीफ और उनके शिष्टमंडल के खिलाफ नारेबाजी करने वालों से किनारा कर लिया है।