पाकिस्तान, पंजाब विधानसभा में हंगामा, PTI विधायकों ने स्पीकर को पीटा

पाकिस्तान, पंजाब विधानसभा में हंगामा, PTI विधायकों ने स्पीकर को पीटा

पाकिस्तान के राजनीतिक हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, हालांकि प्रधानमंत्री पद से इमरान खान की रुखसती हो चुकी है और उनकी जगह मुस्लिम लीग नवाज़ के शाहबाज शरीफ ले चुके हैं लेकिन फिर भी देश में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है।

ताजा मामला पंजाब प्रांत की विधानसभा का है। पंजाब प्रांत की विधानसभा शनिवार को उस समय युद्ध क्षेत्र बन गई जब इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीके इन्साफ पार्टी के नेताओं ने डिप्टी स्पीकर पर हमला कर दिया। पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजारी को पीटीआई नेताओं के हमले में चोटें आई हैं। हालाकि दोस्त मोहम्मद को लगी चोट के बारे में ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

 

पाकिस्तान तहरीके इन्साफ पार्टी के विधायकों ने डिप्टी स्पीकर को थप्पड़ मारे और उनके बाल पकड़कर खींचे। पीटीआई नेताओं के बीच में से स्पीकर को किसी तरह सुरक्षित निकाला गया। कहा जा रहा है कि यह पूरी घटना उस समय हुई जब दोस्त मोहम्मद मजारी पंजाब के नए मुख्यमंत्री का चुनाव कराने के लिए सदन की अध्यक्षता करने के लिए आए। इमरान की पार्टी के विधायकों ने उनके साथ मारपीट की। उन पर लोटे फेंके। इस दौरान वहां सिक्योरिटी गार्ड्स भी मौजूद थे।

बता दें कि पंजाब असेंबली का सत्र सुबह 11.30 बजे शुरू होना था लेकिन पीटीआई के सदस्यों की गैरमौजूदगी के कारण स्थगित हो गया।
पीटीआई विधायक अपने साथ लोटा लेकर आए थे और इसके बाद लोटा-लोटा चिल्लाने लगे। यह उन नेताओं पर कटाक्ष था, जिन्होंने इमरान खान की पार्टी छोड़कर विपक्ष का समर्थन किया था।

पंजाब में नए मुख्यमंत्री के लिए चुनाव कराने सत्र लाहौर हाई कोर्ट के आदेश के बाद बुलाया गया था। मुकाबला हमजा शाहबाज और चौधरी परवेज इलाही के बीच होना था। हमजा पीएमएल-एन और अन्य पार्टियों के उम्मीदवार हैं, जबकि पीएमएल-क्यू के इलाही को इमरान की पार्टी पीटीआई समर्थन दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles