भारत के खिलाफ पाकिस्तान को नहीं मिला FATF का साथ

भारत के खिलाफ पाकिस्तान को नहीं मिला FATF का साथ पाकिस्तान को भारत के खिलाफ FATF का साथ नहीं मिलने से पाकिस्तान के विदेश मंत्री भड़क उठे।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार किरकिरी हुई जब उसे FATF का साथ नहीं मिला। अपने बेहूदा बयानों के लिए विवादों में रहने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और आतंकवादी हाफिज सईद के घर के बाहर हुए विस्फोट के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने निराशा जताई की अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत के प्रति पाकिस्तान की चिंताओं पर ध्यान नहीं दे रहा है।

लाहौर के जौहर टाउन में हुए हादसे के पीछे भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का हाथ बताते हुए शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनके पास स्पष्ट साक्ष्य हैं कि इस धमाके में भारत का हाथ है। उन्होंने कहा कि ‘आंतक फैलाने’ के साक्ष्यों को देखते हुए ये एफएटीएफ का कर्तव्य बनता है कि वह भारत से पूछे कि क्यों वह पाकिस्तन में आतंकी गतिविधियों के लिए मदद कर रहा है।

शाह महमूद ने एफएटीएफ का नाम लेते हुए कहा, ‘अगर एफएटीएफ भारत को इसपर कुछ नहीं कहेगा, तो इससे उसके दोहरे मानदंड का पता चलता है। पाकिस्तान को अधिकार है कि वह इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज कराए। साथ ही उन्होंने लाहौर विस्‍फोट मामले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की बात कही।

याद रहे कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ाना देने के आरोप में एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में है। जिसका प्रभाव पाकिस्तान में होने वाले निवेश और उसे मिलने वाले कर्ज पर पड़ रहा है।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने हाल ही में कहा था कि इसके पीछे भारतीय नागरिक का हाथ है। बीते महीने हुए इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हुए थे। किसी भी संगठन ने इसकी अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles