अफ़ग़ानिस्तान को मिलने वाली 50 हजार मीट्रिक टन गेंहू में पाकिस्तान ने रोड़ा अटकाया

अफ़ग़ानिस्तान को मिलने वाली 50 हजार मीट्रिक टन गेंहू में पाकिस्तान ने रोड़ा अटकाया तालिबान शासन आते ही अफगानिस्तान में गहराया संकट और गंभीर हो गया है।

अफ़ग़ानिस्तान में युद्ध की विभीषिका से अलग भी अकाल एवं आर्थिक संकट के साथ-साथ भुखमरी का गंभीर संकट फैला हुआ है। ऐसे में भारत की ओर से अफगानिस्तान को मिलने वाली है 50,000 मीट्रिक टन गेहूं की सहायता इस देश के लिए बहुत मूल्यवान साबित हो सकती थी लेकिन पाकिस्तान बीच में रुकावट बन कर खड़ा हो गया है।

दरअसल भारत ने अफगानिस्तान को अनाज सप्लाई के लिए सड़क मार्ग का प्रस्ताव दिया था क्योंकि हवाई मार्ग से इतनी बड़ी मात्रा में गेंहू ले जाना काफी कठिन है। जमीनी मार्ग से भी 50,000 मीट्रिक टन गेहूं पहुंचाने के लिए कम से कम 5000 ट्रकों की आवश्यकता होगी।

भारत सरकार ने खाद्य संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान की गरीबी और भुखमरी दूर करने के लिए 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं भेजने के लिए ट्रकों की आवाजाही को सुनिश्चित करने हेतु पाकिस्तान को संदेश भेजा था लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक भारत के इस प्रस्ताव का कोई जवाब नहीं दिया है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार को उम्मीद थी कि अफ़ग़ानिस्तान में जल्द से जल्द गेंहू पहुंचाने के लिए पाकिस्तान की ओर से इस प्रस्ताव का जवाब मिल जाएगा। अफ़ग़ानिस्तान की सहायतार्थ भारत कई बार मानवीय सहायता भेजने की इच्छा जाहिर कर चुका है लेकिन साथ ही उसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह तालिबान शासन को मान्यता के बारे में जरूर सोचें लेकिन उसके नतीजों पर भी गौर कर लें।

अफगानिस्तान को भुखमरी और अकाल के संकट से निकालने के लिए तालिबान के पास कोई ठोस योजना नहीं है। पिछले कुछ हफ्तों से अफगानिस्तान में भुखमरी से निपटने के लिए तुर्की और चीन ने अनाज भेजना शुरू किया है।

सड़क मार्ग से अफगानिस्तान अनाज भेजने के भारत के प्रस्ताव को अगर पाकिस्तान स्वीकार कर लेता है तो फिर भी कुछ चीजों को हल करना बेहद जरूरी होगा। वाघा – अटारी बॉर्डर पर अनाज अननलोड करके उन्हें पाकिस्तानी ट्रकों पर भरना होगा। ऐसे में भारत सरकार अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रही है।

याद रहे कि अफगानिस्तान की कुल 3.90 करोड़ आबादी में से 2.28 करोड़ लोग गंभीर खाद्य सुरक्षा का सामना कर रहे हैं और इस देश में भुखमरी का संकट गहराने की आशंका है। 2 महीने पहले तक यह संख्या एक करोड़ 40 लाख की थी लेकिन तालिबान शासन के आने के बाद देश के हालात और बिगड़े हैं।

 

popular post

बिहार की जनता ने विकसित और खुशहाल बिहार के लिए वोट दिया: पीएम मोदी

बिहार की जनता ने विकसित और खुशहाल बिहार के लिए वोट दिया: पीएम मोदी बिहार

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *