नवाज़ शरीफ की पार्टी ने किया पीएम उम्मीदवार का ऐलान, इमरान की विदाई तय
पाकिस्तान की राजनीति में जारी भारी उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री पद से इमरान खान की विदाई तय लगने लगी है। पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग – नवाज ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई को मुस्लिम लीग नवाज ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। नून लीग की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा के साथ ही प्रधानमंत्री इमरान खान की विदाई की अटकलें और तेज हो गई हैं।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की उप प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज ने कहा है कि पार्टी ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का निर्णय किया है। इमरान खान के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव के सफल होने की उम्मीद जताते हुए मरयम नवाज़ ने कहा है कि इमरान खान आप का खेल खत्म हो गया है।
पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) अधिकारिक रूप से टूट गई है। मरयम ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान को पता है कि अब उनके बचाव में कोई भी नहीं आने वाला है, क्योंकि वह खेल हार गए हैं। मरयम नवाज ने इमरान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इमरान खान को लगता है कि उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर षड्यंत्र हो रहा है लेकिन उन्होंने यहां के नागरिकों के खिलाफ साजिश की है। अगर उन्होंने अपना कर्तव्य ढंग से निभाया होता तो 10 लाख लोगों के विरोध करने का कोई कारण नहीं होता।
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता संभालने के बाद से अपने सबसे बुरे राजनीतिक दौर से गुजर रहे हैं। इमरान खान सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने एकजुट होकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 25 मार्च को नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया है। विपक्ष इमरान खान सरकार को अर्थव्यवस्था एवं विदेश नीति के कुप्रबंधन के लिए दोषी मान रहा है।
2018 में पाकिस्तान की सत्ता संभालने के बाद से इमरान खान के लिए अविश्वास प्रस्ताव सबसे कठिन परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। इमरान खान की पार्टी के ही कई सांसदों ने उनके खिलाफ वोट देने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान के कानून के अनुसार सत्ताधारी पार्टी का कोई सांसद यदि अपनी पार्टी की सरकार के खिलाफ वोट करता है तो उसकी सत्ता जा सकती है।