इमरान पर मरयम के आरोप, कुर्सी के लिए दी वफादार की बलि

इमरान पर मरयम के आरोप, कुर्सी के लिए दी वफादार की बलि

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने राजनीतिक कैरियर के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं।

इमरान खान ने अपनी कुर्सी बचाने की कोशिशों में पंजाब के मुख्यमंत्री को हटाते हुए सिर्फ 5 सांसदों वाली पार्टी को मुख्यमंत्री पद दे दिया है, लेकिन फिर भी उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को अपनी पार्टी के सांसदों को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के संबंध में हिदायत देने के बाद इमरान खान एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज ने इमरान खान पर जमकर हमला बोला है। मरयम नवाज में इमरान खान पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए धार्मिक कार्ड के साथ-साथ अपने सांसदों को मतदान से रोकने का प्रयास कर रहे हैं।

मरयम नवाज ने धार्मिक कार्ड का इस्तेमाल करने एवं अपने सांसदों को मतदान से रोकने इमरान खान के प्रयास की आलोचना की है। इमरान खान की रैली के एक दिन बाद ही विपक्षी दलों की रैली को संबोधित करते हुए मरयम नवाज ने कहा कि मैं आप को चुनौती देती हूं कि आप अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दिन अपने साथ 172 सांसदों को लेकर आएं।

मरयम नवाज ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग क्यू पार्टी का समर्थन हासिल करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुज़दार को पदमुक्त करने के आरोप लगाते हुए इमरान खान की आलोचना की। मरयम ने कहा कि इमरान खान ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपने सबसे भरोसेमंद आदमी की बलि दे दी है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुज़दार को बलि का बकरा बना दिया है। मैंने अपने पूरे जीवन में ऐसा एहसान फरामोश आदमी नहीं देखा है।

मरयम नवाज़ ने एक दिन पहले ही सत्ताधारी दल की रैली में एक फर्जी चिट्ठी दिखाने को लेकर इमरान खान को दोषी ठहराते हुए कहा कि इमरान खान दावा कर रहे हैं कि उन्हें सत्ता से हटाने के लिए विदेशों में साजिश रची जा रही है। इमरान खान ने जनता का विश्वास खो दिया है और हाल ही में हुए 16 से 15 उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी की हार से यह बात साबित भी हो चुकी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles