ईरान ने पाकिस्तान में होने वाली आतंकवादी घटना की निंदा की
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने पाकिस्तान के लाहौर में होने वाली आतंकी घटना की कड़ी निंदा की और ज़ोर देते हुए कहा कि इस तरह की आतंकी घटना ने एक बार फिर साफ़ कर दिया है कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के लिए आतंकी गिरोहों का मुक़ाबला बेहद ज़रूरी है।
ईरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने घटना में मारे जाने वाले लोगों के परिजनों और पाकिस्तान सरकार से सहानुभूति जताई है। कल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर की पुलिस ने एलान किया था कि इस शहर की अनारकली बाज़ार में बम का एक धमाका हुआ था जिसमें तीन लोगों की मौत और कम से कम 22 लोग घायल हो गए थे, घायलों में कुछ कि हालत बेहद चिंताजनक बताई जा रही है।
अभी तक किसी भी व्यक्ति या गुट ने लाहौर में होने वाले आतंकी बम विस्फ़ोट की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है, लाहौर पुलिस की तरफ़ से जारी बयान में बताया गया कि शुरुआत में यह एक सिलेंडर विस्फ़ोट लग रहा था लेकिन बाद में पता चला कि बम एक बाइक में रखा गया था। विस्फ़ोट का परिणाम यह हुआ कि आसपास की इमारतों के शीशे टूट गए, इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं, उन्होंने घायलों के इलाज का भी आश्वासन भी दिया है।