पाकिस्तान (Pakistan) के शहर क़्वेटा (Quetta) में एक लक्जरी होटल के पार्किंग क्षेत्र में शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ है जिसमें चार लोग मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए।
विस्फोट के बाद सुरक्षा बल का दस्ता होटल पंहुचा और वहां बचाव कार्य शुरू किया था पुलिस का कहना है बचाव दल ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया है।
नाइन न्यूज़ के अनुसार इस हमले के कुछ घंटे के बाद पाकिस्तानी तालिबान ने एक बयान जारी करके इस हमले की ज़िम्मेदारी ली और साथ ही दावा किया कि ये एक आत्मघाती हमला था। पाकिस्तानी तालिबान, या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, अफगान तालिबान से एक अलग विद्रोही समूह है।
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अज़हर अकरम ने कहा कि अधिकारी ये निर्धारित करने की कोशिश कर रहे थे कि बम होटल की पार्किंग में खड़ी गाड़ी में हुआ या नहीं। इससे आगे उन्होंने कोई विवरण नहीं दिया। अन्य सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि एक कार के पार्किंग स्थल में घुसने के कुछ मिनटों बाद बम विस्फोट हुआ इसलिए अधिकारी यह निर्धारित करने के लिए जांच कर रहे थे कि यह आत्मघाती हमला था या नहीं।
ग़ौरतलब है कि यह स्पष्ट नहीं था कि हमले के पीछे कौन था। दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी जैसे अलगाववादी समूहों द्वारा लंबे समय से विद्रोह भी चल रहा है और कहा जाता है कि पाकिस्तानी तालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह की भी वहां मौजूदगी रहे है।
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने होटल में विस्फोट के बारे में पड़ोसी देश भारत को दोषी ठहराया है, हालांकि उन्होंने अपने इस आरोप का कोई सबूत नहीं दिया है। उन्होंने पाकिस्तानी जियो न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान का एक ही दुश्मन है और वह पड़ोसी भारत है। अहमद ने ये भी कहा कि उन्हें राजधानी इस्लामाबाद और अन्य जगहों पर संभावित हमलों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ जानकारी साझा की गई थी।
सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने हमले को आतंकवाद का एक कार्य बताते हुए कहा: “आतंकवादी बलूचिस्तान में शांति को बाधित करना चाहते हैं। जो लोग बलूचिस्तान प्रांत में प्रगति और समृद्धि नहीं देखना चाहते हैं, वे आतंकवाद के इस कृत्य के लिए जिम्मेदार हैं। ”
बलूचिस्तान के राज्य गृह मंत्री जियाउल्लाह ने बताया कि जिस समय होटल की पार्किंग में विस्फोट हुआ उस समय चीनी राजदूत नोंग रोंग होटल में ठहरे हुए थे। उन्होंने कहा होटल में ठहरे सभी मेहमान सुरक्षित हैं ।