फातिमा भुट्टो ने की इज़रायली उत्पादों के बहिष्कार की अपील

फातिमा भुट्टो ने की इज़रायली उत्पादों के बहिष्कार की अपील

इस्लामाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती और मीर मुर्तजा भुट्टो की बेटी फातिमा भुट्टो ने भी इज़रायली उत्पादों का बहिष्कार करने का सुझाव दिया है।

इज़रायल द्वारा फिलिस्तीनियों पर की गई बर्बर बमबारी के बाद दुनिया भर में इज़रायली उत्पादों के बहिष्कार का अभियान चल रहा है, इसे लेकर जुल्फिकार अली भुट्टो की पोती ने भी बयान जारी किया है।

सोशल मीडिया एक्स पर अपने संदेश में फातिमा भुट्टो ने कहा कि इज़रायल की पूरी आबादी मुश्किल से कराची के दो इलाक़ों की जनसंख्या के बराबर हो।

जनसंख्या के लिहाज से आपके बहिष्कार में एक ताकत है। फातिमा भुट्टो ने कहा कि इज़रायली उत्पादों का गर्व के साथ बहिष्कार करें और दुनिया को बदलने में अपनी ताकत का एहसास करें। इससे पहले भी फातिमा भुट्टो ने इज़रायली बमबारी पर पश्चिमी मीडिया की भूमिका पर सवाल उठाए थे।

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने संदेश में कहा था कि जब इज़रायल अल-शिफ़ा अस्पताल पर बमबारी करेगा, तो न्यूयॉर्क टाइम्स, बीबीसी और अन्य संस्थान इस वास्तविकता और तथ्य को छिपाने के लिए तैयार होंगे कि अस्पताल पर बमबारी इज़रायल ने ही की थी।

फातिमा भुट्टो ने कहा था कि इज़रायल ने ग़ाज़ा में संचार प्रतिबंध लगा दिया है ताकि वे बिना किसी बाधा के फिलिस्तीनियों का नरसंहार कर सकें।

याद रहे कि 7 अक्टूबर से ग़ाज़ा में चल रही इज़रायली बमबारी में हमास और इज़रायल के बीच संघर्ष विराम समझौते के तहत 4 दिनों के लिए युद्धविराम हुआ है। युद्धविराम के दौरान हर दिन राहत सामग्री के 200 ट्रक ग़ाज़ा में प्रवेश कर रहे हैं। जिसमें ईंधन और और गैस.भी शामिल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles