प्रधानमंत्री मोदी से अगले महीने मुलाक़ात करेंगे शेर बहादुर देउबा 

प्रधानमंत्री मोदी से अगले महीने मुलाक़ात करेंगे शेर बहादुर देउबा

शेर बहादुर देउबा पांचवीं बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। सूत्रों के अनुसार देउबा अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे।

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक भारत के दौरे पर रहेंगे। और 2 अप्रैल को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक पीएम देउबा आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा वाराणसी का भी सफर करेंगे।

जुलाई 2021 में पीएम बनने के बाद यह उनकी पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी। सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच विकास और आर्थिक साझेदारी व्यापार बिजली संपर्क और अन्य मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर वार्ता लाप होगी।

उल्लेखनीय है कि शेर बहादुर देउबा पांचवीं बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। सूत्रों के मुताबिक देउबा अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे।

बता दें कि बीते दिनों नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने रूस के सैन्य हमले के बाद यूक्रेन में फंसे चार नेपाली नागरिकों को निकालने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का आभार व्यक्त किया था। भारत के ऑपरेशन गंगा के तहत नेपाली छात्रों को निकाला गया था। आपरेशन गंगा 24 फरवरी को रूस के सैन्य आक्रमण के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किया गया था।

जिसकी खबर खुद देउबा ने ट्वीट कर दी थी और कहा था कि चार नेपाली नागरिक अभी-अभी यूक्रेन से भारत होते हुए नेपाल पहुंचे हैं। ऑपरेशन गंगा के जरिए नेपाली नागरिकों को स्वदेश लाने में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles