काबुल ही रह गया सरकार के पास , जलालाबाद पर भी तालिबान का क़ब्ज़ा

काबुल ही रह गया सरकार के पास , जलालाबाद पर भी तालिबान का क़ब्ज़ा अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक चरम पर है। हर दिन तालिबान आतंकी देश के विभिन्न हिस्सों पर कब्जा करते जा रहे हैं।

काबुल ही अफगानिस्तान सरकार के अधीन एक बड़ा शहर रह गया है , काबुल की ओर बढ़ते जा रहे तालिबान ने अब तालिबान ने नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद को भी अपने नियंत्रण में ले लिया है।

अफगानिस्तान सरकार के अधीन प्रमुख शहरों में अब सिर्फ काबुल ही बचा है वरना अधिकतर क्षेत्र एवं शहरों पर तालिबान का राज हो चुका है। तालिबान के जलालाबाद पर नियंत्रण के साथ ही काबुल का अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी भाग से संपर्क पूरी तरह से खत्म हो गया है।

तालिबान के अफगानिस्तान के कई अन्य प्रमुख शहरों पर कब्जा जमाने के साथ ही काबुल देश से अलग-थलग हो चुका है। इससे पहले देश के चौथे सबसे बड़े शहर मजारे शरीफ पर भी तालिबान ने शनिवार को कब्जा कर लिया था।

अब जलालाबाद पर तालिबान के नियंत्रण की खबर अफगान सांसद एवं तालिबान दोनों पक्षों की ओर से दी गई है।

तालिबान की ओर से कुछ तस्वीरें जारी की गई है जिसमें जलालाबाद में स्थित राज्यपाल कार्यालय में तालिबानी नजर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर इसी प्रांत के सांसद अबरारुल्लाह ने बताया है कि अफगानिस्तान के एक और मजबूत शहर पर तालिबान का कब्जा हो चुका है और यह अफगान सरकार के लिए बहुत बड़ा झटका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles