अफ़ग़ानिस्तान को भारत ने दी 5 लाख कोरोना वैक्सीन, संयुक्त राष्ट्र ने जताया आभार

COVID-19 IN AFGHANISTAN: संयुक्त राष्ट्र और काबुल के राजनयिकों ने अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) को कोरोना वैक्सीन (CORONA VACCINE) दिए जाने पर भारत की प्रशंसा की है। बता दें कि भारत द्वारा कोरोना वैक्सीन दिए जानेके बाद अफगानिस्तान में टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है।

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएमए) के प्रमुख देबोरा लॉयन्स ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा कि ऐसा लगता है कि अफगानिस्तान में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत हो गई है।

अफगानिस्तान पर सुरक्षा परिषद की बैठक में उन्होंने कहा, ‘‘हमें आगे संभावित तीसरी लहर के प्रति सतर्क रहना होगा। टीकाकरण अब शुरू हो गया है और भारत सरकार द्वारा भेजी गए कोरोना वैक्सीन के लिए धन्यवाद। उन्होंने ये भी कहा कि टीकाकरण अभियान आगे बढ़ रहा है और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि यह देश भर में प्राथमिकता वाले समूह तक पहुंचे।’’

संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि एवं राजदूत अब्देला राज ने भी COVID-19 वैक्सीन मुहैया कराने के लिए सुरक्षा परिषद में भारत का शुक्रिया अदा किया ।

ग़ौर तलब है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत ने मानवीय सहायता के तौर पर चाबहार बंदरगाह के रास्ते अफगानिस्तान को 75 हजार मीट्रिक टन गेंहू भेजा था ।

बता दें कि भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन की 9,68,000 खुराक की आपूर्ति की गई है जिनमें से पांच लाख खुराक की आपूर्ति अनुदान के रूप में भारत ने की है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles