ब्रेकिंग: अफ़ग़ान सरकार ने तालिबान के सामने किया आत्मसमर्पण
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के लगातार क़ब्ज़े की ख़बर के बीच अब यह ख़बर आ रही है कि अफ़ग़ानिस्तान सरकार ने तालिबान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है, और इस मामले में अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा कि काबुल में किसी प्रकार का हमला नहीं होगा, सत्ता का हस्तांतरण बेहद शांतिपूर्ण तरीक़े से होगा, साथ ही उन्होंने काबुल के लोगों को आश्वासन दिया कि सुरक्षा बल शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
उधर तालिबान ने अपने बयान ने कहा कि उनकी काबुल को ज़बर्दस्ती अपने क़ब्ज़े में लेने का कोई इरादा नहीं है, इस बीच अफ़ग़ानिस्तान सरकार के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि तालिबान वार्ताकार सत्ता हस्तांतरण की तैयारी के लिए राष्ट्रपति भवन जा रहे हैं।
कट्टरपंथियों की देश पर मज़बूत होती जा रही पकड़ के बीच सरकारी कर्मचारी ऑफिसों को छोड़कर भाग निकले, इसी दौरान अमेरिकी दूतावास पर हेलिकॉप्टर आ गए हैं, अधिकारियों ने बताया कि तालिबान के लड़ाके कलाकान, काराबाग़ और पघमान ज़िलों में मौजूद हैं।