पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे के ख़िलाफ़ भड़की हिंसा

ढाका: PM Modi visit to Bangladesh: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के बांग्लादेश (Bangladesh) के दौरे के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क उठी है। कुछ कट्टरपंथियों ने मंदिरों और एक ट्रेन पर हमला किया है। बांग्लादेश में भड़की हिंसा में अब तक दो दर्जन लोग घायल हुए हैं और कुछ के मरने की भी खबर है।

बता दें कि पीएम मोदी बांग्लादेश की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने शुक्रवार को ढाका पहुंचे थे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने साथ 12 लाख कोरोना वैक्सीन भी ले गए थे।

विरोध-प्रदर्शनों पर बनलादेशी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में अब तक 10 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने पूर्वी जिले ब्राह्माणबरिया में एक ट्रेन पर हमला कर दिया था जिसमे दस लोग घायल हो गए थे एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमलावरों ने ना केवल ट्रेन पर हमला किया बल्कि उसके इंजन रूम सहित सभी कोच को क्षतिग्रस्त कर दिया।’

प्रदर्शनकारियों ने विभिन्न सरकारी आफिसों को आग के हवाले करने के साथ ही प्रेस क्लब तक को नहीं बख्शा है। कई हिंदू मंदिरों पर भी हमला किया और पश्चिमी जिले राजशाही में भी दो बसों को आग के हवाले कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles