तालिबान को अमेरिका की चेतावनी,सुधर जाओ वरना अंजाम ख़तरनाक होगा

तालिबान को अमेरिका की चेतावनी,सुधर जाओ वरना अंजाम ख़तरनाक होगा

अफ़ग़ानिस्तान में गुज़रे वर्ष अमेरिका सेना के वहां से हटने के बाद तालिबान ने सत्ता पर क़ब्ज़ा किया।

तालिबान से पूरे देश में शांति और अहिंसा क़ायम करने का वादा किया था लेकिन अभी तक जो देखने में आया है उससे शांति तो दूर अफ़ग़ानिस्तान भुखमरी से जूझ रहा है।

अमेरिका उस समय तिलमिला उठा जब तालिबान ने अमेरिकी नौसेना के एक रिटायर्ड अधिकारी को बंधक बना लिया। इस ख़बर को सुन अमेरिकी राष्ट्रपति आग बगूला हो गए और तालिबान को कड़ी चेतावनी दे डाली। अमेरिकी नौसेना के एक रिटायर्ड अधिकारी मार्क फ्रेरिच के बंधक बनाए रखने पर बाइडन ने कहा कि ऐसा कर तालिबान हमसे दुश्मनी बनाए रख रहा है।

आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि तालिबान के सत्ता पर क़ाबिज़ होने के तुरंत बाद ही अमेरिका ने अफ़ग़ानिस्तान के धन को ज़ब्त कर लिया था, जिसके बाद से तालिबान लगातार इस धन को जारी करने की अपील करता आ रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि तालिबान इन क़ैदियों के बदले अमेरिका से धन जारी करने का सौदा करना चाहता है।

हालांकि अमेरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने बयान में इसका ज़िक्र नहीं किया है और अमेरिकी हितों और लोगों से खिलवाड़ नहीं करने की अपील की है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने बयान में कहा कि दो साल पहले अमेरिकी नौसेना के दिग्गज मार्क फ्रेरिच को अफ़ग़ानिस्तान में बंधक बना लिया गया था।

बाइडन ने सख़्त लहजे में तालिबान को चेतावनी दी है कि अमेरिकी या किसी भी नागरिक की सुरक्षा को धमकाना स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने बंधक बनाने को क्रूरता और कायरता बताया। बाइडन ने कहा कि तालिबान को मार्क को तुरंत रिहा कर देना चाहिए और इसके बाद ही किसी ढिलाई की उम्मीद करनी चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि पिछले दो दशकों से अफ़ग़ानिस्तान के लिए कई देशों से भारी मात्रा में पैसा दिया जाता रहा है। तालिबान के सत्ता पर क़ब्ज़ा करने के बाद अमेरिका ने अपने देश के बैंकों में जमा फ़ंड पर बैन लगा दिया है और इसी के बाद से पूरा अफ़ग़ानिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles