हेलमंद एएनआई: अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में बुधवार को एक विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
टोलो न्यूज के अनुसार एक विस्फोट पर्दाथ से भरी गाडी ने लश्करगाह शहर के पीडी 3 में पुलिस अधिकारी के निजी वाहन को टक्कर मार दी। जिससे एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है और साथ ही गाडी में मौजूद एक कार मैकेनिक गंभीर रूप से घायल हो गया है
बता दे कि अभी तक तालिबान सहित किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
TOLO न्यूज के फ़रवरी महीने में अफगानिस्तान में बम विस्फोट से मरने वालों का आकड़ा 270 बयान किया है जिसमे पूरे देश भर में विभिन्न घटनाओं में 270 नागरिक और सुरक्षा बल के सदस्य मारे गए हैं और 173 घायल हुए हैं । तोलो न्यूज़ ने आगे लिखा कि फरवरी में अफगानिस्तान में चुंबकीय IED विस्फोट, सड़क के किनारे बम विस्फोट, लक्षित हमले और तालिबान के हमले सहित 166 घटनाएं हुईं हैं।
हालांकि, जनवरी में TOLO न्यूज़ ने बताया था कि जनवरी के महीने में विभिन्न घटनाओं में अफगानिस्तान में 271 लोग मारे गए, और 347 अन्य घायल हुए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, सुरक्षा की अधिकांश घटनाएं अफगानिस्तान के प्रमुख शहरों काबुल, हेरात, कंधार और फरियाब में हुई है।