रोनाल्डो बनने की कोशिश कर रहे वार्नर को ऑफिशियल ने टोका विश्व विख्यात फॉर्म फुटबॉलर रोनाल्डो के एक छोटे से कदम ने एक सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी को करोड़ों डॉलर का चूना लगाया था।
रोनाल्डो की ही तर्ज पर ऑस्ट्रिलया के स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर भी कुछ करना चाह रहे थे लेकिन उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ी। हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी है।
दूसरी जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के मैन ऑफ द मैच रहे आदम ज़म्पा के बाद जब वार्नर प्रेस कांफ्रेंस में आये तो यह घटना हुई। काफी समय से बुरे समय का सामना कर रहे डेविड वॉर्नर ने 65 रन की शानदार पारी खेलते हुए आस्ट्रेलिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई तो वार्नर ने भी पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह टेबल पर सामने रखी सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल को हटाना चाहा और लगभग उन्होंने बोतल हटा भी दी थी लेकिन तभी एक ऑफिशियल ने उन्हें रोक दिया और उन्हें भी स्पॉन्सरशिप के चलते बोतल को वापस सामने रखना पड़ा।
David Warner tries to do a Cristiano Ronaldo at presser, told to put Coca Cola bottles back
.
.
.#DavidWarner #CristianoRonaldo #cocacola pic.twitter.com/Y2MuxPs07m— RED CACHE (@redcachenet) October 28, 2021
वार्नर ने बोतल हटाने की असफल कोशिश की और ऑफिशियल की बात के बाद बोतल को सामने रख तो दिया लेकिन यह भी कहा कि अगर यह रोनाल्डो के लिए काफी अच्छा है तो मेरे लिए भी अच्छा ही है।
याद रहे कि पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सामने टेबल पर रखी सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल को हटा दिया था यूरो कप 2020 के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच रोनाल्डो ने एक कंपनी की सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल को हटाते हुए पानी की बोतल को हाथ में लेकर सभी से पानी ही पीने की अपील की थी।
रोनाल्डो के इस कदम से उक्त कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। अब T-20 वर्ल्ड कप 2021 में वार्नर ने द्वारा इस कहानी को दोहराये जाने के प्रयास ने एक बार फिर रोनाल्डो की याद ताज़ा कर दी है। वार्नर ने रोनाल्डो की कहानी दोहराने की कोशिश तो की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।