चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 227 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 192 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज़्यादा 72 रनों की पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम की न हार को टाल नहीं सके और ना ही टेस्ट को ड्रा की तरफ खींच सके। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने चार और जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट झटके। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। चेन्नई टेस्ट में हार के बाद कप्तान विराट कोहली ट्विटर पर फैन्स के निशाने पर आ गए हैं और उनकी कप्तानी को लेकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है और साथ ही रहाणे को कोहली से अच्छा कप्तान बताया
Ajinkya Rahane beat Australia in Australia with net bowlers and T20 batsmen. Virat Kohli can't beat England in India with his top bowlers and batsmen. This is getting ridiculous. Kohli's Bangalore has finished last in IPL every time. Isn't that proof he's not captaincy material.
— Rakesh Thiyya (@ByRakeshSimha) February 7, 2021
#INDvsENG @ImRo45 @ajinkyarahane88 @imVkohli pic.twitter.com/BcvCtSLRKj
— Rahul Jâykãr (@RahulJykr1) February 9, 2021
भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन दोनों ही पारियों में बेहद निराशाजनक रहा, खासतौर पर टीम के टॉप ऑर्डर ने काफी निराश किया। रोहित शर्मा पहली इनिंग में 6 और दूसरी में महज 12 रन ही बना सके, जबकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे दोनों पारियों को मिलकर सिर्फ 1 रन बना पाए।
बता दें कि विराट कोहली को बतौर कप्तान यह लगातार चौथे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पहले टेस्ट में हार के बाद ट्विटर पर फैन्स ने कोहली को जमकर ट्रोल किया है और अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा को बेहतर कप्तान बताया है।
गौरतलब है कि ऑस्टेलिया में रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन ना होने के बावजूद टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।
Virat Kohli is trying to score as many runs as possible so that he can blame other players and the pitch. He will say taht he is the best captain. Lol. @bcci
smell the coffee and make Ajinkya Rahane the captain. Sack Kohli and Shastri. Personal milestones my foot.#INDvENG
— Nairobi (@Nairobi_tweets) February 9, 2021
इंग्लैंड की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहली पारी में कप्तान जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत 578 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 337 रन ही बना सकी थी। दूसरी इनिंग में हालांकि भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड को महज 178 रनों पर ऑलआउट करने में कामयाब रहे। आर अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए। अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले कप्तान जो रूट को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।