रोहित की कप्तानी की हसरत पर पानी फेर सकते हैं यह खिलाडी

रोहित की कप्तानी की हसरत पर पानी फेर सकते हैं यह खिलाडी विराट कोहली की ओर से T-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की कप्तानी छोड़ देने के ऐलान के बाद से इस पद के कई दावेदार बताए जा रहे हैं।

रोहित को भारतीय टीम की कप्तानी का सबसे सशक्त दावेदार बताया जा रहा है लेकिन सूत्रों की माने तो एक 24 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा के कप्तान बनने की हसरत पर पानी फेर सकता है।

विराट कोहली के पास खुद को बतौर कप्तान साबित करने के लिए बहुत कम समय बचा है। अगर भारतीय टीम T-20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाती है तो कोहली को वनडे कप्तानी से भी विदाई लेनी पड़ सकती है।

2023 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई भारतीय टीम के नए कप्तान के बारे में विचार कर रहा है। वनडे टीम की कप्तानी की बात करें तो रोहित शर्मा के पास अवसर ना होने के बराबर है। 34 साल के रोहित शर्मा के स्थान पर क्रिकेट बोर्ड किसी युवा को भारतीय टीम की कमान सौंपना चाहेगा।

2023 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा ऐसे में संभावना है कि के एल राहुल को टीम की कमान सौंपी जाए। विराट कोहली को भारतीय टेस्ट टीम की कमान दी गई तो उनकी आयु 27 वर्ष थी जबकि T-20 और वनडे टीम की कमान संभालते वक्त उनकी आयु 29 वर्ष थी।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक विराट कोहली की उम्र 34-35 वर्ष हो जाएगी। ऐसे में भारतीय टीम को नए कप्तान की आवश्यकता होगी और केएल राहुल को विराट कोहली की जगह लेने के लिए उपयुक्त बताया जा रहा है। के एल राहुल के पास कप्तानी करने के लिए सारे गुण मौजूद हैं और उनके पास एक स्मार्ट दिमाग भी है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो T-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की कप्तानी का सपना देख रहे रोहित शर्मा के अरमानों पर टीम इंडिया का एक युवा बल्लेबाज पानी फेर सकता है। कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कप्तानी के दावेदार हैं और वह कप्तान बनने का पूरा दमखम रखते हैं।

पंत अभी 24 साल के हैं और उन्होंने अपने कप्तानी कैरियर की शुरुआत बेहतरीन ढंग से की है। रोहित शर्मा के लिए यह रास्ता इसलिए और भी कठिन हो जाता है कि उनकी आयु 34 वर्ष हो चुकी है और वह वर्तमान कप्तान से भी 2 वर्ष बड़े हैं।

ऐसे में उनके पास बहुत ज्यादा समय नहीं है और टीम इंडिया को कुछ समय बाद फिर से नहीं कप्तान की जरूरत होगी। ऐसे में पंत रोहित से अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं ऋषभ। पंत ने आई पी एल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए अपने आप को मनवाया है। दिल्ली इस वक्त अंक तालिका में 20 अंकों के साथ टॉप पर है और उसे आईपीएल खिताब का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles