दुबई से साउथ अफ्रीका तक टीम इंडिया का जलवा, जीत की पताका फहराई

दुबई से साउथ अफ्रीका तक टीम इंडिया का जलवा, जीत की पताका फहराई भारतीय टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाते हुए सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली है।

दुबई से साउथ अफ्रीका तक भारतीय क्रिकेट टीम ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। भारतीय अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 103 रन के बड़े अंतर से हराया। वहीँ सेंचुरियन में खेले गए फ्रीडम सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है।

टीम इंडिया ने सेंचुरियन में जीत के साथ ही इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया से मिले 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 191 रन पर ही ढेर हो गई। मैच के अंतिम दिन साउथ अफ्रीका ने 97 रनों के अंतराल पर अपने छह विकेट गंवा दिए। इससे पहले मेज़बान टीम ने मैच के चौथे दिन तक 4 विकेट खोकर 94 रन बनाए थे।

भारतीय तेज गेंदबाजों ने इस मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी। मोहम्मद शमी ने पहली पारी में 5 विकेट तो, दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाते हुए मैच में कुल 8 विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में दो और तीसरी पारी में तीन सफलताएं अर्जित कीं।

भारतीय टीम ने अफ्रीका को उसी के घर में चौथी बार हराने का कारनामा किया है। वहीं साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन में 2014 के बाद पहली बार किसी टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका को हराने वाली पहले एशियाई टीम का खिताब भी भारतीय क्रिकेट टीम को नसीब हुआ है।

विराट कोहली सेंचुरियन ग्राउंड में जीत दर्ज करने वाले एशिया के पहले कप्तान बन गए हैं। सेंचुरियन टेस्ट मैच के हीरो पहली पारी के शतकवीर केएल राहुल रहे और उन्हें उनकी अच्छी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने पहली पारी में 123 रन और दूसरी पारी में 23 रन बनाए। साउथ अफ्रीका में शतक जमाने के मामले में केएल राहुल दूसरे भारतीय ओपनर हैं उन से पहले यह कारनामा वसीम जाफर कर चुके हैं।

वहीँ भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी सेंचुरियन टेस्ट मैच के दौरान खास उपलब्धि हासिल की। मोहम्मद शमी ने कसिडो रबाड़ा को शिकार बनाते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles