कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़ खेली जा चुकी है जिसमे भारत ने तीन मैच की वन-डे सीरीज गंवा दी, लेकिन कैनबरा में खेले गए आखिरी मैच में जीत हासिल कर इज्जत भी बचा ली।
50 ओवर के मुकाबलों के बाद अब क्रिकेट के सबसे रोमांचक प्रारूप की बारी है। इस सीरीज में भी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे फिर टेस्ट सीरीज की बारी आएगी।
टी-20 सीरीज का शेड्यूल विराट कोहली की अगुआई में सीरीज का शुरुआती मुकाबला कैनबरा में 4 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच सिडनी में 6 और 8 दिसंबर को आयोजित होगा।

दिलचस्प है कि वन-डे सीरीज के तीन मुकाबले भी इन्हीं जगहों पर खेले गए थे अब टी-20 सीरीज की मेजबानी भी यहीं दो शहर करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई समय के मुताबिक, टी-20 मैच शाम 7 बजकर 10 मिनट पर शुरू होंगे, लेकिन भारतीय समय के मुताबिक 1 बजकर 40 मिनट उसका प्रसारण होगा।

दोनों टीम इस प्रकार है

भारतीय टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन

ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम: आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मोजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, एंड्र्यू टाई, मैथ्यू वेड, एडम जंपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles